अजमेर: राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने बांटे खाने के पैकेट

 

  • रमेशदायमा | रेडियो इंडिया

राजस्थान। अजमेर अल्पसंख्यकविभाग की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष में दरग़ाह के बाहर जन्नत वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष की ओर से गरीब लोगों को खाना वितरण किया गया। इस मौके पर  हाजी महमूद खान ने कहा आधुनिक भारत की नींव रखने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी की अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जयंती मनाई गई है।

Advertisement

इसमौके पर दरग़ाह के बाहर दो सौ इक्यावन लोगो को खाने के पेकीट वितरण किए गए। महमूद खान ने कहा कि आज जो मोबाइल की देन है वह स्वर्गीय राजीव गांधी की वजह से है इसके अलावा जितने भी आधुनिक उपकरण है वो स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है।


Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com