अब निरहुआ भी बोले केजरीवाल के खिलाफ, जानें क्या कहा Dinesh Lal Yadav ने

0 minutes, 5 seconds Read
नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उन्होंने साढ़े चार साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने में निकाल दिए और अब फिर मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 

निरहुआ ने गुरुवार को मालवीय नगर और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से इस बार भाजपा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने बहुत आस के साथ केजरीवाल को प्रचंड बहुमत देकर जिताया था और उम्मीद की थी कि जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

केजरीवाल मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद जनता से किए वादे भूल गए और साढ़े चार साल तक मोदी पर काम नहीं करने देने का राग अलापते रहे। केजरीवाल दिल्ली की जनता को स्वच्छ पेयजल नहीं उपलब्ध करा पाये और न ही वायु प्रदूषण कम हुआ। विधानसभा चुनाव से चंद माह पहले बिजली, पानी और महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त यात्रा देकर एक बार फिर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब सार्वजनिक परिवहन निगम के लिए सड़कों पर बसें ही नहीं है तो मुफ्त यात्रा की सुविधा का क्या मतलब। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने जनता की कमाई के पैसे विग्यापन पर पानी की तरह बहाए और ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ का पोस्टर लगवा दिया। अब बताइये छह माह में पांच साल को कैसे समायोजित कर लिया।

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि अब किसी के भ्रम, बहकावे में नहीं आकर दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए भाजपा को विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तुष्टिकरण में जुटे हुए हैं और नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) पर दिल्ली की जनता को भ्रमित किया और हिंसा को भड़काया और देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन करने वालों का बचाव कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को इसके लिए केजरीवाल को कभी माफ नहीं करना चाहिए।

Image result for निरहुआ केजरीवाल
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com