आठ विदेशी जमातियों समेत इमाम और मुतवल्ली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

author
0 minutes, 7 seconds Read
unnamed

    • फाईज़ अली सैफी | eradioIndia

    गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले आठ विदेशी जमातियों समेत इमाम और मुतवल्ली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चलें कि COVID-19 (कोरोना वायरस) को मद्देनज़र रखते केंद्रीय और राज्यों सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूरे भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसमें, लोग-बाग अपने-अपने घरों में लॉक हुए बैठे हैं और गणमान्य व्यक्ति व सरकार उनके खाने-पीने का सामान मुहैया करा रही है, साथ ही सरकार लगातार लोगों को कुछ कदमों की दूरी बनाए रखने की बराबर अपील कर रही है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनज़र रखते देशभर में धारा- 144 लागू है।

    आपको बता दें कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते थाना टीला मोड़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पसोंडा की चांद मस्जिद से छह नेपाली विदेशी नागरिक(जमातियों) एवम् इमाम और मुतवल्ली के विरुद्ध धारा- 188, 269, 270 एवं धारा- 3 एपीडमिक डिजिज एक्ट 1897 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 पंजीकृत करते हुए करवाई की गई है।
    गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है उन जमातियों के नाम इरशाद पुत्र सूरत मियां, आरिफ पुत्र ग़ुलामा रसूलसा, हाशिम उर्फ हरकमियां पुत्र नैनमियां, सलमान उर्फ जावेद पुत्र हकीरी रहमान, सलमान पुत्र डगवा खां व छठे सलीम शेख पुत्र मुस्तफा निवासी नेपाल है। इसके अलावा सातवें का नाम गुलजार पुत्र अब्दुल रहमान निवासी थाना गुलावठी बुलंदशहर है, जोकि पसोंडा चांद मस्जिद के इमाम है और आठवें का नाम रोजुद्दीन पुत्र फकीरा निवासी थाना टीला मोड़, जोकि मुतवल्ली हैं।
    पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार समस्त जमातियों और मुतवल्ली समेत इमाम को भी मुख्य जिला चिकित्साधिकारी गाजियाबाद की टीम द्वारा मेडिकल स्कैनिंग कराकर कोरोटाइन सेंटर सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज मसूरी भेज दिया गया है।
    *****************************

    20200403 231413पुलिस ने शातिर को दबोचा, शराब के पव्वे बरामद

    गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इंदिरापुरम पुलिस ने साई मंदिर चौराहे अभयखंड के पास से एक अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अवैध शराब सहित थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से अवैध शराब के 48 पव्वे बरामद हुए हैं, जोकि हरियाणा मार्क के हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बलवीर पुत्र उपेंद्र निवासी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद बताया है। थाना इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके पास से विक्री के उद्देश्य से अवैध शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।

    Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
    author

    editor

    पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

    Similar Posts

    error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com