लाॅकडाउन में पकड़ा गया एक शातिर तस्कर, नशीला पाउडर बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार शातिर तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना विजयनगर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक तस्कर को कोट गांव के रोड के पास स्थित सुलभ शौचालय से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पकड़ा एक शातिर चोर, फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की स्कूटी सहित अवैध चाकू बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सीटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेशों का अनुपालन करते हुए शातिर अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना खोड़ा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात्रि शनि मंदिर के पास से एक शातिर चोर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अवैध चाकू सहित चोरी की स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।