लोगों को राशन मुहैय्या कराने के दौरान मौजूद केडीएफ अध्यक्ष हिना रस्तेागी व संरक्षक सविता वर्मा। pic: eradio india |
मेरठ। पर्यावरण और सामाजिक संस्था कांति देवी फाउंडेशन केडी अपने लोग डाउन के दौरान लगातार अपने जारी अभियान के तहत आज बुधवार को लोहिया नगर, कुटी गांव, नया के ब्लॉक में रहने वाले करीब 20 परिवारों को 15 दिन के लिए 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, दो तरह की दाल 500-500 ग्राम, सरसों तेल, नमक, हल्दी सहित मसाले सहित आलू सहित सभी सब्जी आदि भेंट किया गया।
20 और परिवारों को मदद के साथ ही आंकड़ा हुआ 100 के पार: हिना