- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ कॉलिज, मेरठ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ. अनीता मलिक जी और डॉ. वीरेंद्र कुमार जी के निर्देशन में कोविड-19 के प्रति जागरूकता हेतु निरंतर विभिन्न गतिविधियां करी जा रही हैं। नैमिष पांडेय द्वारा कविता जिसके बोल “अनेक धर्म भाषाएं अनेक हम फिर भी एक ये पहचान हमारी है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार जी और डॉ. अनीता मलिक जी ने बताया कि 400 से अधिक मास्क, 40 पोस्टर,20 कहानियां,25 लेख,40 घर- घर जागरूकता कार्यक्रम और 25 वीडियो अभी तक बनाई जा चुकी हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एस. उज्ज्वल द्वारा ज़ूम एप पर स्वयंसेवकों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
1. डॉ. अनीता मलिक – 9411826266
2. डॉ. वीरेंद्र कुमार – 9412204445
3. डॉ. पी. एस. उज्ज्वल – 9412631239