जरूर जानें: जानें क्या है धारा-144 || What is Article-144

author
0 minutes, 11 seconds Read
article144
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
कानून ने हमें कई तरह की पावंदियों का आइना दिखाया है ऐसा ही एक आइना है धारा 144 जो जनपद में अगर लागू हो जाये तो बहुत से ऐेसे काम हैं जो एकदम प्रभावित होना शुरू हो जाते हैं। किसी भी शहर में हालात बिगड़ने की संभावना या कोई घटना हुई तो धारा-144 लगा दी जाती है। आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर क्या है ये धारा 144 और क्या हैं इसके मायने- 

What is Article 144 || धारा 144 क्या है?

CRPC के तहत आने वाली धारा-144 एक जमानती अपराध माना जाता है। यह शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है। इस धारा को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है, और जिस जगह भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है।

धारा 144 में के उल्लंघन पर क्या मिलती है सजा?

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है

यह गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है।
आरोपी को एक साल कैद हो सकती है।
यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत हो जाती है।

CRPC क्या है? || What is CRPC?

CRPC यानी Code of Criminal Procedure, 1973 के तहत भारत में आपराधिक गतिविधयों के लिये प्रोसीजर है। यह सन् 1973 में पारित हुआ था। इसे देश में 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया। दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षिप्त नाम ‘सीआरपीसी’ है। जब कोई अपराध किया जाता है, तो सदैव दो प्रक्रियाएं होती हैं, जिन्हें पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है। एक प्रक्रिया पीड़ित के संबंध में और दूसरी आरोपी के संबंध में होती है. सीआरपीसी में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com