- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुरादनगर पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर अपनी सक्रियता के चलते सहबिस्वा बस्ती के पास से नशीले पाउडर की बिक्री करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस को इसके पास से 220 ग्राम नशीला पाउडर(अल्प्राजोलम) बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम अमजद उर्फ मोगली पुत्र फारुख निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है, जोकि एक विकलांग है।