मेरठ। लॉकडाउन के समय में शहर, बाजार और गलियों के ठप हो जाने के कारण रोजाना की मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के लिये दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में मेरठ शहर में इन बरी-बेसहारा लोगों की मदद के लिये खड़े होने वालों की भी अच्छी तादात है। निर्धन कन्या सेवा समिति भी इसी कार्य को बेहद संजीदगी से कर रही है।
लॉकडाउन के एक हफ्ते का समय बीत चुका है ऐसे में निर्धन कन्या सेवा समिति के कार्यालय पर राशन लेने के लिये लोगों के आने का सिलसिला जारी है….
ठाकुर सचिन तोमर जैसे लोगों की बदौलत मानवता की मिशाल कायम हो रही है….उम्मीद है कि समाज का प्रत्येक तबका स्वत: सामने आकर इसी तरह से समाज को राहत प्रदान करने में मदद करेगा…. ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ….