sultanpur 1 jpg

भाजपा प्रत्याशी के जनसभा और जनसंपर्क में उमडे़ क्षेत्र के मतदाता

0 minutes, 0 seconds Read

बल्दीराय/सुलतानपुर। पांच साल से इसौली विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले सबसे ज्यादा शुलभ और शालीन व्यक्तित्व के धनी भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी का क्षेत्र में लगातार हो रही सामाजिक बैठकें, जनसंपर्क और जनसभाओं में उमड़ रही क्षेत्रीय मतदताओं की भीड़ भाजपा का जनाधार बढ़ाने और भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद देने के लिए आतुर दिखाई दे रही है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी का क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क और जनसभाओं ने विपक्षियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ने सामाजिक बैठक, जनसंपर्क और जनसभा की शुरुआत हैहनाकलां से हुई, हैहनाकलां में जनसंपर्क और जनसभा अभियान के दौरान ग्रामसभा के मतदाताओं की उपस्थिति देख भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी गदगद दिखे। श्री बजरंगी ने क्षेत्रीय मतदताओं से सीधे संवाद में कहाकि मैं आपसे वादा नही संकल्प कर रहा हूँ, कि आपके आशीर्वाद से सफलता मिलने पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के चैमुखी विकास और मान-सम्मान को आगे ले जाने का काम करूंगा। वही आदमपुर ग्रामसभा में जनसंपर्क अभियान में ओम प्रकाश बजरंगी ने इसौली विधानसभा के मान-सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए वोट मांगने की अपील किया। भाजपा प्रत्याशी की अपील को क्षेत्रीय मतदताओं के उमडे़ हुजूम ने हांथ उठाकर समर्थन किया। आदमपुर में जनसभा के दौरान ओम प्रकाश बजरंगी ने निशाना साधते हुए कहाकि आज राष्ट्रवाद और आतंकवाद के बीच की लड़ाई है, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को विश्व के पटल पर रखते हुए भारत देश को अग्रणी पंक्ति में रखने का काम कर रहा है, देश को आज अमेरिका, चीन और जापान जैसे विकसित व विकासशील देश भी सम्मान की दृष्टि से देख रहे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बहुत आवश्यक है। भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी को क्षेत्रीय मतदताओं ने दोनों हांथ उठाकर अपना समर्थन दिया।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com