मातृ दिवस पर कंगना ने माँ के लिये अंग्रेजी में लिखी कविता

Kangna Ranaut finally speaks up on Apurva Asrani's accusation ...

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के लिये कविता लिखी है। कंगना ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां को समर्पित करते हुए एक कविता लिखी है।

यह कविता अंग्रेजी में है। इसमें उन्होंने अपनी मां से मिले प्यार और उनके योगदान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जब वो पेट में थीं तो उनकी मां इसलिए खाना खाती थीं कि जिससे कंगना को खून मिल सके। कंगना ने बताया कि उन्होंने पूरे विश्व का भ्रमण किया लेकिन उन्हें कहीं भी अपनी मां सा प्यार नहीं मिला।

कंगना ने खुद को अपनी मां का एक अंश बताया। कंगना से पहले आयुष्मान खुराना ने मदर्स डे के अवसर पर सभी माओं के लिए एक खूबसूरत गीत लिखा है, जिसे वह अपने फैंस के सामने लाने वाले हैं। आयुष्मान खुराना के इस गीत का शीर्षक है ‘मां’, जो सभी माओं के लिए समर्पित है।

Advertisement
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com