मीडिया कर्मियों के लिये अपना दल ने दिये 12 लाख, मेरठ के हिस्से एक लाख

author
0 minutes, 6 seconds Read
apna dal sudhir panwar
एमएलसी आशीष पटेल ने कोरोना वायरस की रिपोर्टिंग में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिये सेनिटाइजर व मास्क हेतु सौंपी सहायता राशि।   eradioIndia


    • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

    नई दिल्ली। अपना दल (एस) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद आशीष पटेल ने कोरोना वायरस के गम्भीर संक्रमण के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश में रोकथाम व बचाव के लिए मीडिया कर्मियों के लिए हैण्ड सेनिटाइजर, मास्क थ्री लेयर ब्रांड व मीडिया रिपोर्टिंग के समय आवश्यक अन्य चिकित्सीय सामग्री क्रय करने के लिये 12 लाख रुपए अपनी निधि से दिये हैं। 

    किस जिले में मिली कितनी राशि

    इस सम्बंध में उन्होंने अपने नोडल जिले वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है कि खरीदी गयी सामग्री सम्बंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से तत्काल वितरण करना सुनिश्चित करें। जनपद नोएडा को 3 लाख, लखनऊ 2 लाख, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, बरेली, मिर्जापुर व मेरठ को एक एक लाख रुपये आवंटित किये गए हैं। 

    IMG 20200331 WA0006

    मेरठ जिलाध्यक्ष बोले, हम मीडियाकर्मियों की हरसंभव मदद करने को तैयार

    अपना दल एस के जिलाध्यक्ष मेरठ सुधीर पंवार ने पार्टी द्वारा मीडियाकर्मियों के लिये की गई इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि वो पत्रकारों के लिये हर संभव मदद करने को तत्पर रहेंगे। पदाधिकारियों ने अपने नेता के द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी निधि से उपकरण खरीदने के लिये सहायता राशि दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

    Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
    author

    editor

    पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

    Similar Posts

    error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com