- जितेंद्र कुमार जीतू || ई-रेडियो इंडिया
बिजनौर। चांदपुर विधानसभा की भाजपा विधायक कमलेश सैनी जी ने गन्ना विकास परिषद की और से क्षेत्र में एक करोड़ 81 लाख की कीमत से बनी पांच सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीएम घनश्याम वर्मा जी सही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला योजना के तहत गन्ना विकास परिषद चांदपुर द्वारा क्षेत्र में स्याऊ से चांदपुर-दत्तियाना, हीमपुर दीपा-टूंगरी, जाफराबाद कुरई से सूनगढ़, हीमपुर से पाहुली, बाड़ीवाला से दरबड़ तक लंबी सड़कों का निर्माण कराया गया है।
विधायक कमलेश सैनी जी ने नवनिर्मित पांचों सड़कों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मेरे हर संभव विकास के लिए काम करती रहेगी। इस मौके पर एसडीएम घनश्याम वर्मा, जेई राजेश कुमार सागर, गन्ना विकास परिषद के मंत्री रिपुदमन, विधायक पति हरिराज सिंह, भाजपा नेता सुधींद्र कुमार, डा.योगेंद्र सिंह, भाजपा नगरध्यक्ष पुखराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, हरपाल सिंह नेता, राजकुमार आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों में खुशियां चांदपुर तहसील के क्षेत्र की पांच सड़कों का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बाद में एक दूसरे को सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
Advertisement