मुरादनगर पुलिस की गिरफ्त में शराब चोरी करने वाले गिरोह के चोर। pic: eradioIndia |
कब्जे से चोरी की शराब के पव्वे सहित दो मोटरसाइकिलें बरामद
- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने सरकारी शराब के ठेके से शराब की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए शराब के पव्वे सहित दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए जब पांचों अभियुक्तों को पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम परवीन पुत्र भीम सिंह, दूसरे ने विनोद उर्फ पम्मा पुत्र नानक चंद कोरी, तीसरे ने रविंदर डागर उर्फ भूरा पुत्र महिपाल, चौथे ने नरसिंह दुबे पुत्र मदन दुबे निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद और पांचवें ने विक्की चपराना पुत्र ब्रजवीर सिंह निवासी थाना जानने मेरठ बताया है।