केंद्र और राज्य सरकार के आदेश अनुसार खाने-पीने और मेडिकल सुविधा के लिए ही या फिर किसी बहुत ही जरूरी कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलने के आदेश हैं। |
- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा COVID-19 (कोरोना वायरस) के कहर से बचने के लिये पूरे भारत में लॉकडाउन किया है। इसका असर गाजियाबाद में बेहद संजीदा नजर आ रहा है… दरअसल यहां के एसएसपी कलानिधि नैथानी अपनी टीम के साथ जनपद में भ्रमण कर रहे हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर गेट सहित चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। मास्क, सेनेटाइजर और अन्य उपायों के बारे में लगातार पुलिसकर्मियों को बता रहे हैं।
जरूरत का सामान पहुंच रहा घर
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनता को 112 कंट्रोल रूम पर सुविधा दी जा रही है, जिसमें कॉल करने वाले लोगों को जरूरत की चीजें भी मुहैया कराई गई है। गौरतलब है कि अब तक 70 कॉल्स सीनियर सिटीजन और महिलाओं की पुलिस के पास आ चुकी है, जिसमें पुलिस-प्रशासन ने कॉल करने वाले सीनियर सिटीजन व और महिलाओं को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है, इसके अलावा एसएसपी ने संबंधित समस्त चौकी और थाने को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, और कहा है कि सीनियर सिटीजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
एएसपी संदीप कुमार सिंह मीना और क्षेत्राधिकारी सदर प्रभात कुमार के निर्देशन में थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह और उनकी टीम के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक निरंजन सिरोही समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घंटों थानाक्षेत्र का भ्रमण करते हुए कई इलाकों जायजा लिया। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने जनता से यह कहते हुए अपील की कि आप लोगों के सहयोग से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग घर पर ही रहे और कहा है कि आप लोग खाने-पीने और मेडिकल सुविधा के लिए या फिर किसी बहुत ही जरूरी कार्य के लिए मास्क लगाकर अपने घर से निकल सकते हैं।