ऑनलाइन दर्शन से भक्तों ने किया कान्हा का दीदार, कुछ हुये भावुक तो कुछ के खिले लिलार
गाजियाबाद। इस जन्माष्टमी पर कोरोना की वजह से लड्डू गोपाल के दर्शन सिर्फ ऑनलाइन ही हुये। गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन टेंपल की तरफ से ये जानकारी दी गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन कोरोना काल मे भक्तों की सेहत का ध्यान रखते हुए, इस बार ये मुमकिन नहीं है।
इसलिए मंदिर ने फैसला लिया है कि पूरा दिन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव दर्शन करवाए जाएं। जन्माष्टमी के पूरे दिन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव कराने के इंतजाम कर लिए गए हैं। यही नहीं भक्तों के लिए आरती का भी अलग से इंतजाम किया गया है। ऐप के माध्यम से ही भक्त विशेष आरती का हिस्सा भी बन पाएंगे। मंदिर तक दान पहुंचाने के लिए ऑनलाइन वॉलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
editor
पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।