कोरोना से बढ़ती तबाही के दौरान वेव सिटी ने 2,200 से अधिक मजदूर परिवारों को अपनाया

author
0 minutes, 5 seconds Read
20200326 154718

लॉकडाउन में अबतक 6,000 से अधिक गरीब लोगों को मुफ्त में दिया गया राशन। eradioIndia

  • फाईज़ अली सैफी || eradioIndia

गाज़ियाबाद। जैसा कि देश में कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिससे सबसे ज्यादा दैनिक ग्रामीण और अन्य मजदूर प्रभावित हो रहे हैं। लॉकडाउन कि वजह से मजदूर रोज कि कमाई नहीं कर पा रहे और उनके परिवारों को खिलाने के लिए कोई भोजन नहीं मिल पा रहा है।

इस संकट कि स्थिति में वेव सिटी ने साइट पर काम करने वाले 800 निर्माण मजदूरों के साथ काजीपुरा, बयाना, इकला, नायफाल, महरौली, कचेरा, दुई, इनायतपुर, भामेटा गांवों के 2,200 से अधिक परिवारों और खेतिहर मजदूरों को अपनाया है। जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता और उनके जीवन कि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक इन लोगों को सभी आवश्यक खाद्यान्न और चिकित्सा आपूर्ति मुफ्त में प्रदान की जाएगी।

इस पहल पर मनप्रीत सिंह चड्ढा चेयरमैन वेव ग्रुप ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा राष्ट्र बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी से लॉकडाउन में घर पर ही रहने की अपील की हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित रोज कमाने वाले ग्रामीण और मजदूर हैं। वेव सिटी ने इनकी जरूरत को समझते हुए, साइट पर काम करने वाले सभी मजदूर परिवारों और गांवों में किसानों और काम करने वाले मजदूरों के परिवारों को अपनाने का कार्य किया है। अगले 21 दिनों के लिए उन्हें अपने घर में आवश्यक जरुरत कि चीजें जैसे कि अनाज और चिकित्सा आपूर्ति आदि मुफ्त में प्रदान की जाएगी।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com