फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर के पुलिस परिसर कस्बा चौकी में शुक्रवार देर-शाम गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को मद्देनज़र रखते हुए कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी सदर केएन पांडे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई हैं। कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी ने आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद समस्त हिंदू-मुस्लिम आदि धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं, इसीलिए कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें। उनका कहना है कि पहले हम सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा और परिवार सुरक्षित रहेगा तो हमारा शहर और जिला भी सुरक्षित रहेगा, इसी तरह हम अपने देश को सुरक्षित रख सकते हैं, जोकि हम आपके सहयोग से करते आ रहे हैं।
साथ ही क्षेत्राधिकारी ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि गणेश चतुर्वेदी और मोहर्रम के मद्देनज़र रखते सरकार ने आपको सुरक्षित रखने के लिए आपके हित में दिशा-निर्देश दिए हुए हैं कि किसी भी प्रकार से भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा ना हो। इसी क्रम में गणेश चतुर्वेदी, ताजिए और जुलूस सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकाले जाएंगे और ना ही भीड़ इकट्ठा होकर अबकी बार पूजा आदि कर सकेगी। इसीलिए हम लोगों को कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करना हैं।
बता दें कि शांति समिति की बैठक में गणमान्य व्यक्ति पूरे चौधरी, विनोद मिश्रा, करार हुसैन हैदरी, अच्छन मियां हैदरी, प्रशांत तिवारी, हसन मियां हैदरी, इंतजार हुसैन हैदरी, आरिफ सावत, शान मियां हैदरी, सुहेल जैदी, जावेद जैदी, शादाब जैदी, उरूज अब्बास हैदरी, दिलशाद नेता, मोहम्मद रुखसाद, शेख मुराद, वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों में कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी सदर केएन पांडे, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, बस अड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निरंजन सिरोही, चामुंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र बालियान, सिपाही विजयपाल, दीपक कुमार और राम किशन समेत आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.