गाज़ियाबाद अपडेट: जनपद की 5 खबरें पढ़ें विस्तार से देखें मात्र एक क्लिक पर

author
0 minutes, 7 seconds Read
Polish 20200819 185356478
  • फाईज़ अली सैफी

पुलिस ने पकड़े सट्टा लगाते 4 अभियुक्त, एक लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन व 7,680 रुपए की नगदी बरामद

गाज़ियाबाद। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करती थाना सिहानी गेट पुलिस ने मंगलवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर जनपद के राजनगर, रेजिडेंसी के एक फ्लैट से गोल्ड, सिल्वर, जिंक, कोपर आदि के भाव पर सट्टा लगाते चार अभियुक्तों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह सट्टेबाजी में मशगूल थे। पुलिस को इनके पास से एक लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन व 7,680 रुपए की नगदी भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मनोज गुप्ता पुत्र घांसीराम, दूसरे ने राहुल पुत्र नीरपाल, तीसरे ने विकास वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी थाना मुरादनगर और चौथे ने अमित गुप्ता पुत्र कैलाश चंद निवासी थाना मोदीनगर गाज़ियाबाद बताया हैं।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब यह सट्टेबाजी करने में मशगूल थे। पुलिस ने इनके विरूद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर दी हैं।

20200819 184747

चोरी-चकारी एवं लूट-पाट जैसी घटनाओं की योजना बनाते 3 अभियुक्त रंगे हाथ गिरफ़्तार

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार शातिर अपराधियों के विरुद्ध देहात थानाक्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना लोनी पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि चोरी-चकारी एवं लूटपाट जैसी घटनाओं की योजना बनाते तीन अभियुक्तों को थानाक्षेत्र की सब्जी मंडी के पास स्थित कब्रिस्तान के मेन गेट से गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से लोहे का एक गोदाला व दो छुरी भी बरामद हुई हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम नफीस पुत्र जान मो, दूसरे ने सानू पुत्र स्वर्गीय तहजीब और तीसरे ने आशु फकीर पुत्र सलीम निवासी थाना लोनी गाज़ियाबाद बताया हैं।

दरअसल, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोहे के गोदाले से मकान के दरवाजे व दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाएं करते हैं। इतना ही नहीं, अभियुक्त गणों ने बताया कि वह छुरियों को लोगों को डराने/धमकाने तथा लूट-पाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किया रखते हैं।

थाना लोनी प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह चोरी-चकारी एवं लूट-पाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।

20200819 184817

पुलिस ने धर-दबोचा एक वांछित, 3 अभी भी फरार

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करती थाना निवाड़ी पुलिस को मंगलवार रात्रि उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने डीजीआर कॉलेज के पास स्थित एक पुलिया से एक वांछित को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस को पकड़े गए वांछित की पहचान विशाल शर्मा पुत्र कांति शर्मा निवासी थाना निवाड़ी के रूप में हुई हैं। वहीं, इस मुकदमें में अभी तीन वांछित नितिन नेहरा पुत्र रविंद्र नेहरा, कुलदीप पुत्र जगपाल और अट्टू पुत्र हरबीर निवासी थाना मोदीनगर गाज़ियाबाद फरार हैं।

थाना निवाड़ी प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए वांछित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं तथा इस मुकदमें में शेष तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही हैं, जल्द ही वह भी सलाखों के पीछे होंगे।

20200819 184834

पुलिस ने पकड़ा एक वांछित, 2 वांछित अभी भी फरार

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के निर्देशों का अनुपालन करती थाना निवाड़ी पुलिस ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर एक वांछित को छत्ता पुल के पास से गिरफ़्तार किया हैं। जिसकी पहचान सोनू उर्फ सचिन उर्फ मोगली पुत्र ब्रहम सिंह निवासी थाना निवाड़ी के रूप में हैं। जबकि, इस मुकदमे में अभी दो वांछित अभियुक्त हेम पुत्री ब्रहम सिंह और रेखा पत्नी ब्रहम सिंह निवासी थाना निवाड़ी फरार हैं, जोकि एक ही परिवार के सदस्य हैं।

थाना निवाड़ी प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं। वहीं, पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

20200819 184849

पुलिस ने पकड़ा एक शातिर तस्कर, अवैध शराब आदि बरामद

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि नसीब बिहार के रमेश टेंट हाउस के पास से एक शातिर शराब तस्कर को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह अवैध शराब की तस्करी हेतु थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से 50 पेटी अवैध देशी शराब (हरियाणा मार्क), 4 लीटर अपमिश्रित व 17 खाली अवैध शराब के पव्वे भी बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सलीम पुत्र शराफत निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाज़ियाबाद बताया हैं।

पूछताछ में पकड़े गए शातिर अभियुक्त सलीम ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी मुस्तफा उर्फ काला बाबू पुत्र निसार निवासी थाना उपरोक्त साथ मिलकर हरियाणा प्रदेश से अवैध शराब लेकर आते हैं, और फिर उस अवैध शराब को महंगे दामों पर बेचकर धन अर्जित करते हैं। थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध शराब तस्कर हैं, जिसमें इसका सहयोगी मुस्तफा उर्फ काला बाबू इस अवैध शराब के धंधे में इसके साथ लिप्त रहता हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इसको जेल भेज दिया हैं।

20200819 184928

क्षेत्राधिकारी लोनी गाज़ियाबाद के पद पर अतुल कुमार सोनकर को किया गया नियुक्त

क्षेत्राधिकारी लोनी के अंतर्गत पढ़ने वाले थाने कुछ इस तरह हैं।

1- थाना लोनी
2- थाना लोनी बॉर्डर
3- थाना ट्रॉनिका सिटी.

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com