जिले में 1285 कैंप लगाकर जोड़े गए 5951 नए व छूटे मतदाताओं के नाम

0 minutes, 4 seconds Read
bih28 1762617 large मतदाता सूची पुनरीक्षण कैंप
डीएम नवदीप शुक्ला तथा कोसी प्रमंडल के मुख्य उप निर्वाचन पदाधिकारी आरपी सिंह के निर्देश पर जिले के 1285 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।

निरीक्षण जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा किया गया। मतदान केंद्रों से मिले आंकड़े के आलोक में कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर तथा मधेपुरा विधानसभा के 1285 बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा गलती की सुधार के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। प्रचार-प्रसार का नतीजा यह रहा कि एक ही दिन में कुल 5951 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया जबकि 2241 मतदाताओं के नाम हटाया गया। इसके साथ ही 1162 मतदाताओं के नाम में सुधार किया गया।

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए लगाया गया था एक दिवसीय विशेष कैंप

2241 का नाम मतदाता सूची से हटा व 1162 का हुआ सुधार
समाहरणालय, मधेपुरा।

आलमनगर विधान सभा में सबसे अधिक 2071 तथा सिंहेश्वर विधानसभा में सबसे कम नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया। जहां तक मतदाता सूची से नाम हटाने का सवाल है तो आलमनगर में सबसे अधिक 948 तथा सिंहेश्वर में सबसे कम 235 मतदाताओं के नाम हटाए गए। इसके साथ ही नाम सुधार में भी आलमनगर आगे रहा जबकि सिंहेश्वर में सबसे कम नामों में सुधार किया गया।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com