परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने आरा से दो छात्राएं दिल्ली रवाना हुईं

0 minutes, 4 seconds Read
17ara pullout pg2 0 89ba83da 2932 4be1 a6f8 e26f902efea6 large
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” में भाग लेने के लिए दो छात्राओं का चयन जिले से हुआ है। ये कार्यक्रम 20 जनवरी को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे दिन में होगा। बता दें कि एक छात्रा प्रीति मिश्रा ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं, वहीं निशा पाल जो एसटीएस वी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। दोनों को लेकर ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की शिक्षिका तबस्सुम बानो शुक्रवार को आरा रेलवे स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के निदेशक आदित्य बिजय जैन ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में सारी व्यवस्था मानव संसाधन विभाग के द्वारा की जा रही है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा आरा से बच्चों को गंतव्य तक भेजने तथा गंतव्य से वापस लौटने तक की व्यवस्था की गई है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com