बामनौली गांव में जल्द बनेगा पुस्तकालय भवन, जानें किसके लिये हो रहा तैयार
बागपत जिले के बामनौली गांव में स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की स्मृति में शीघ्र ही एक पुस्तकालय भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा। इस संबंध में ग्राम प्रधान रामबीरी देवी और जिला पंचायत सदस्य बसंत तोमर ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात कर यह मांग की थी। इसके बाद रालोद नेतृत्व ने इस पहल को गंभीरता से लिया और आवश्यक कदम उठाए।
जिला पंचायत सदस्य बसंत तोमर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की थी। साथ ही ग्राम प्रधान रामबीरी देवी, नरेश डायरेक्टर, गजेंद्र चौधरी, संजीव तोमर, महकसिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने भी इस मुलाकात में भाग लिया। सभी ने मांग रखी थी कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की स्मृति में बामनौली में एक युवा समृद्ध पुस्तकालय का निर्माण किया जाए, ताकि गांव और आसपास के बच्चे पढ़ाई के लिए प्रेरित हो सकें।
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस मांग को गंभीरता से लिया और इसे विधानसभा परिषद सदस्य मथुरा योगेश चौधरी के साथ साझा किया। योगेश चौधरी ने अपनी निधि से पुस्तकालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दी, और इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी बागपत को भी भेज दी गई।
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…
This website uses cookies.