बेघर परिवाराें ने कलेक्ट्रेट के समक्ष शुरु किया अनिश्चिकालीन धरना

0 minutes, 5 seconds Read
17ara pullout pg1 0 d5930a1b 3e7f 482f a8e8 9839221027ab large
गुरुवार को सदर अस्पताल के पीछे हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने से आधा दर्जन परिवार बेघर हो गए। इसके खिलाफ बिहार राज्य रिक्शा ठेला टमटम चालक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। अध्यक्षता टेंपो चालक संघ अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब-गुरबा लोग हैं। हम लोग अपना सफाई कर, रिक्शा चालक कर गुजर-बसर करते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा हमलोगाें को हटा दिया गया। जिला प्रशासन जब तक हम लोग की समुचित व्यवस्था नहीं करेगा, तब तक हम लोग धरना पर बैठे रहेंगे। वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसी तरह मजदूरी करके हम लोग पेट पालते हैं। हमें किसी भी तरह का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है। ऊपर से जिला प्रशासन हमें बेघर कर दिया है।

कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना पर बैठे पीड़ित परिवार के सदस्य।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com