यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारियों को दी सख्त हिदायत, महिलाओं का रखे ध्यान

0 minutes, 6 seconds Read
mahila%2Bayog
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि समस्त जनपदों में महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बालिका गृह, राजकीय संप्रेक्षण गृह(किशोरी), मुक बधिर बालिकाओं के विद्यालय, वृद्धश्रम, राआश्रम पद्धति विद्यालय(बालिका), राजकीय पश्चात वर्ती देखरेख संगठन(महिला), दिव्यंगजन महिलाओं हेतु संचालित गृह, राजकीय कस्तूरबा विद्यालय जनपद में संचालित अनाथालय एवं महिला बंदी गृहों की बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा जनपदों में संचालित उल्लेखित गृहों की बालिकाओं, महिलाओं एवं कर्मियों द्वारा शतप्रतिशत मास का उपयोग कराए जाने एवम् पूरे गृह को पूर्णतः सैनिटाइज(पदजप्रम) कराए जाने एवं यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने व गृहों की साफ-सफाई के साथ-साथ भोजन आलिया तथा शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था कड़ाई से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष द्वारा जनपद में संचालित गृहों में कोविड-19 से संक्रमित संवासनियों की अद्यतन सूचना महिला आयोग को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया हैं।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com