सभासद पर हुए जानलेवा हमले का मात्र 3 घंटों के भीतर खुलासा, हमलावर गिरफ्तार

author
0 minutes, 6 seconds Read
jall%2Bcopy
चुनावी रंजिश को लेकर किए गए था सभासद पर गोली चलाकर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

    • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

    गाज़ियाबाद। सभासद पर हुए गोलियां चलाकर जानलेवा हमले का मात्र 3 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए थाना मुरादनगर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, दूसरी तरफ गोली लगने से घायल सभासद को जनपद के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। जहां, घायल सभासद की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

    आपको बताते चलें कि बृहस्पतिवार शाम मुरादनगर थानाक्षेत्र कि डिफेंस कॉलोनी में एक अज्ञात हमलावर द्वारा वार्ड- नंबर 6 के सभासद शिवराज सिंह सैनी पुत्र सुखवंत सिंह सैनी पर गोलियां चलाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया गया था। जिसमें, सभासद शिवराज सिंह सैनी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी, सूचना मिलते ही थाना मुरादनगर पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल सभासद को जनपद के स्थानीय अस्पताल में यशोदा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।

    Live34: world environment day पर जानें, हमने कैसे खत्म कर दिया जंगलों को || प्रकृति ने इंसान को कैसे ला दिया औकात पर, जाने इस वीडियो में

    आपको बता दें कि सभासद पर हुए जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही जनपद पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने हमलावर को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था। जिसके चलते मात्र 3 घंटों के भीतर हमला करने वाले हमलावर को स्थानीय लोगों द्वारा की गई पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया हैं। इतना ही नहीं, जैसे ही सभासद पर जानलेवा हमला हुआ था तो हमले की सूचना पुलिस ने तत्काल उसके परिवार वालों को दें दी थी, जिसमें सभासद के परिवार वालों ने दबी जुबान में चुनावी रंजिश को लेकर हमले की आशंका जताई थी।

    जिसको मद्देनज़र रखते घायल सभासद शिवराज सिंह सैनी के पुत्र पंकज ने पुलिस को अज्ञात हमलावर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। जिसके उपरांत थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मात्र 3 घंटों के भीतर जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को पकड़े गए हमलावर ने अपना नाम सुमित कुमार शर्मा उर्फ गोलू पंडित पुत्र रामकिशन निवासी थाना मुरादनगर बताया हैं।

    दरअसल, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त सुमित शर्मा ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि लगभग 4 वर्ष पहले वह वार्ड- नंबर 6 से कांग्रेस पार्टी से सभासद का चुनाव लड़ रहा था। अभियुक्त ने बताया कि चुनाव से पहले सभासद शिवराज सिंह ने उससे वादा किया था कि वह उसे चुनाव लड़वाएगा और उसका समर्थन करते हुए उसे जीत भी हासिल करवाएंगे।

    बता दें कि अभियुक्त सुमित शर्मा के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ। अभियुक्त के मुताबिक शिवराज सिंह ने वह वादा नहीं निभाया और उसके साथ धोखा कर दिया था और फिर धोखे से खुद ही निर्दलीय सभासद के चुनाव पद के लिए तैयार होकर चुनाव में खड़ा हो गया था।

    क्षेत्राधिकारी सदर धर्मेद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभासद पर हुए जानलेवा हमले का कारण चुनावी रंजीत का होना प्रकाश में आ रहा हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए हमलावर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया हैं।

    Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
    author

    editor

    पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

    Similar Posts

    error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com