12 मई को भारत में लांच होगा ऑनर 9एक्स-प्रो, कीमत होगी 15 से 20 हजार रूपये

author
0 minutes, 5 seconds Read
256जीबी मैमोरी और पॉपअप कैमरे के साथ ...
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर 12 मई को भारत में ऑनर 9एक्स-प्रो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। सूत्रों ने बताया कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, जो कि कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे लेटेस्ट एप्पगैलरी के साथ प्रीइंस्टॉल्ड किया जाएगा।

यह डिवाइस पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध है, जिसे अब भारत के बाजार में उतारा जाएगा। स्मार्टफोन की विशिष्टताओं की बात करें तो इसमें 1080 गुणा 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.59-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसकी पिक्सेल घनत्व 391 पिक्सेल प्रति इंच (पीपीआई) है।

फोन ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें आठ जीबी का रैम है। डिवाइस एंड्रॉएड पाई ओएस के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 512 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।डिवाइस में पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, वहीं दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड पॉप-अप फ्रंट कैमरा भी है।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com