नई दिल्ली। देश के 140 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2023 में ”जांच में उत्कृष्टता के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से नवाजा गया है।
गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में से 15 केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के, 12 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के, 10 उत्तर प्रदेश पुलिस के, 09 केरल और राजस्थान के, 08 तमिलनाडु के, 07 मध्य प्रदेश के, 06 गुजरात के और शेष अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/संगठन से हैं। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी को भी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस पदक का गठन 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया था। इसकी घोषणा प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को की जाती है।
- Maharashtra Vidhan sabha eletion 2024: परिणाम तय करेंगे कि असली कौन है और नकली कौन है?
- Bihar Politics News: बिहार में मुस्लिम यादव वोट बैंक बिखरने से तेजस्वी चिन्तित
- meerapur vidhan sabha by-election 2024
- Kumbh Mela News: महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे, सुरक्षा प्लान तैयार
- सूदखोरी चंगुल से मुक्त होकर स्वावलंबन दिशा में बढ़े रहे किसान