20 Aug 20, खबरें फटाफट: #मेरठ की ताजा तरीन खबरें एक नजर में || Meerut Breaking News Today

author
0 minutes, 9 seconds Read

 

20Aug20

  • ब्यूरो प्रमुख रेडियो इंडिया, मेरठ

रेडियो इंडियाकी खबरेंफटाफट मेंआपका स्वागतहै….. आइयेशुरू करतेहैं आजका सिलसिला

बारिश ने चलते फिर ठप हुआ मेरठ-दिल्ली हाइवे निर्माण कार्य

घननाद की तेज गर्जना और बारिश की धार ने एक बार मेरठ-दिल्ली हाइवे के निर्माण पर ब्रेक लगा दिया है… जिले में हुई बारिश के बाद जहां कालोनियां जगमग्न होकर नगर निगम को मुंह चिढ़ा रही थीं तो वहीं मेरठ के विकास की रफ्तार को एक बार फिर रोकना पड़ा है। हाल ही में श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से जहां काम पर लगाम लगा था तो वहीं अब बारिश ने भी अपना हाथ आजमाया है।

बुधवार को जिलेभरमें सुबहसे होरही बारिशने हालाकि मौसम को सुहाना करदिया है।शहर केकाका नगर, साकेत कॉलोनी, गगन विहार, बुढ़ाना रोड, नया बाजार, बड़ा बाजार, नेहरू मार्केट, कबाड़ी बाजार,  रोड, नाला पटरी, अजुध्या चौक, मिल रोड, तालाब रोड, फव्वारा चौक, धीमानपुरा आदि इलाकों में पानीसड़कों परभर गया।देहात क्षेत्रोंमें भीगांवगलियोंमें भारीबारिश केचलते जलभरावसे लोगोंको परेशानीका सामनाकरना पड़ाहै।

सरधना: शराबी नेनाबालिक किशोरीके साथकिया दुष्कर्म, नामजद तहरीर

सरधना थाना के खिर्वा जलालपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है… परिजनों ने बताया कि जब वो शिकायत करने पहुंचे तोआरोपी केपरिजनों नेउनसे मारपीटकी। वेजैसे तैसेवहां सेवापस आए।इसके बादउन्होंने थानापुलिस कोसूचना दी।सूचना परपहुंची पुलिसने मामलेकी जानकारीली।

इसके बाद परिजनकिशोरी कोलेकर थानेपहुंचे औरआरोपी हैदरपुत्र दिलावरके खिलाफदुष्कर्म कीरिपोर्ट दर्जकराई। वहींलाल मोहम्मदऔर उसकीपत्नी मुस्तफाके खिलाफमारपीट कामामला दर्जकराया। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिकने बतायाकि रिपोर्टदर्ज करली गईहैं। वहींमेडिकल जांचमें दुष्कर्मकी पुष्टिनहीं होसकी है।आरोपियों कोतलाश कियाजा रहाहै।

मेरठ: विनीत शारदा ने अयोध्या से भगवान श्री राम जन्म भूमि से प्राप्त हुए प्रशाद का भगवान को भोग लगाया

नई सड़क शास्त्री नगर के भोलेश्वर मन्दिर में अयोध्या भगवान श्री राम जन्म भूमि से प्राप्त हुए प्रशाद का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के द्वारा भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया भगवान को प्रसाद के भोग लगाने के बाद प्रशाद का वितरण नई सड़क स्तिथ भोलेश्वर मंदिर में किया गया. वही भाजपा के नेता ने कहाँ की हमारा शोभाग्य हैं की प्रभु के मन्दिर पूजन का प्रसाद हमें प्राप्त हुआ हम अपने आपको धन्य मानते हे कोरोना काल की वजह से हम प्रभु की जन्मस्थली नहीं जा पाये परन्तु प्रसाद के मिलने से मन दिमाग़ संतुष्ठ हों गया. वही शारदा ने कहाँ में धन्यवाद देता हूँ उस भक्त को जिन्होंने हमारी एक प्रार्थना पर हमें प्रसाद ग्रहण करने का सोभाग्य प्राप्त कराया। वही इस दौरान तमाम व्यापारी व भाजपा नेता आदि ने प्रसाद के भोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अर्जुन अवार्ड को लेकर सेलेक्शन कमिटी पर उठे सवाल

खिलाड़ियों को हर साल दिए जाने वाले अवॉर्ड्स के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इस सूची में जिन खिलाड़ियों के नाम नहीं आए हैं, उन्होंने सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाए हैं।

स्पोर्ट्स अवॉर्ड की सिलेक्शन कमिटी की तरफ से  जारी अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित होने पर कलिना के सौरभ चौधरी के घर जहां खुशियां मनाई जा रही हैं तो दूसरी ओर अर्जुन अवार्ड में इस बार भी नाम ना आने पर मेरठ के जाने माने शूटर शहज़र रिजवी के परिजनों ने आज प्रेस वार्ता की और शहजर रिजवी को अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर की । परिजनों का कहना है कि शहज़र रिजवी ने अनेको प्रतिस्पर्धा में जीतकर अपना नाम रोशन किया है लेकिन आज तक उसे अर्जुन अवार्ड नही दिया गया । इससे उसके चाहने वालो को मायूसी हाथ लगती है ।उन्होंने अर्जुन अवार्ड की मांग करते हुए कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को समर्थन करना चाहिए उनकी प्रतिभा के साथ न्याय हो सके । मेरठ के गांव छोटा मवाना निवासी शहजर रिजवी अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं।

सपा नेताओं ने हुक्का बार के खिलाफ तेज की आवाज

शहर में हुक्का बार के मामलों ने जहां एक ओर सुर्खियां बटोरी तो वहीं अब राजनेताओं ने भी इस ओर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। सपा नेता अतुल प्रधानऔर विपिनमनोठिया ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेटपर शहरमें चलरहे हुक्काबार केखिलाफ प्रदर्शनकिया।

सपा नेताओं काकहना हैकि शहरके युवाओंको हुक्काबार बर्बादकर रहाहै। बच्चेऔर युवानशे कीगिरफ्त में रहेहैं। होटलरेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चलायाजा रहाहै। इसकेबावजूद पुलिसप्रशासन कार्रवाईनहीं कररहा है।उन्होंने डीएमको ज्ञापनदेकर सख्तसे सख्तकार्रवाई कीमांग कीहै।

मेरठ साइबर सेलकी बड़ीकामयाबी, क्रेडिट कार्ड बनानेके नामपर ठगीकरने वालेदो शातिरकिये गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रमें फर्जीतरीके सेक्रेडिट कार्डबनवाने केनाम परलोगों से  ठगी करने केआरोप मेंमेरठ केसाइबर सेलटीम नेदो शातिरअभियुक्तों सरोज अहमद सैफी दानिशको दबोचा है, एसपी सिटी डॉ अखिलेशनारायण सिंहने पत्रकारोंको बतायाकि  पकड़े गए अभियुक्त पहले क्रेडिटकार्ड बनवानेके नामपर लोगोंसे कागजातलेते थेफिर बैंकद्वारा क्रेडिटकार्ड बनवालेते थे।डिलीवरी केटाइम गलतपता बताकर उसकोरिजेक्ट करादेते थेऔर क्रेडिटकार्ड कोखुद एक्सेप्टकर लेतेथे। उसकेबाद क्रेडिटकार्ड सेज्वेलरी शॉपपेट्रोल पंपअन्य जगहोंपर स्वाइपकरा करठगी काकार्य कररहे थे।

परतापुर: जैन मंदिर मेंचोरों ने की चहलकदमी, लाखों का माल साफ

जनपद में पुलिस का इकबाल चोरों के हौसलों के आगे पस्त हो रहे हैं… परतापुर थानाक्षेत्र के रिठानी स्थित दिगंबरजैन मंदिरमें देररात चोरोंने लाखोंकी चोरीकी वारदातको अंजामदे डाला। लॉकडाउन के बाद चोरी करने के स्टाइल में फेरबदल करते हुये चोरों ने अब धार्मिकस्थलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंदिर केपुजारी नेबताया किजब सुबहमंदिर पहुचने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई उन्होंने फौरन थाना पुलिस को सूचनादी, मौकेपर पहुंचीथाना पुलिसमामले कीछानबीन कररही है।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद मेरठ प्रांत ने कीबैठक

सैनिकों के कल्याण के लिये बेहतरीन कार्यप्रणाली बनाने के लिये पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक मंगल पांडे नगरके सामुदायिककेंद्र मेंआयोजित कीगई। बैठकके दौरानही मेरठप्रांत केमहामंत्री डॉ देवेंद्र तोमर नेकहा किनेता मरताहै तोतिरंगा झुकताहै लेकिन तिरंगा झुकने न पाये इसके लिये सैनिक अपनी जान तक दे देता है सैनिकों केइसी त्यागएवं बलिदानके कारणऐसे बलिदानोंको मैंनमन करताहूं।

सभा में अखिल भारतीयपूर्व सैनिकसेवा परिषदके राष्ट्रीयसंगठन मंत्रीडॉ जेपी शर्माने संगठनके बारेमें विस्तारसे बतायाउन्होंने कहाकि पूर्वसैनिक सेवापरिषद पूर्वसैनिक कोराष्ट्रीय हित में संगठित करनेको तैयाररहता हैऔर उन्होंनेसैनिकों कीभूमिका केबारे मेंविस्तार सेबताया औरकहा सेवाचाहत औरसम्मान केसिद्धार्थ पर पूर्व सैनिक सेवापरिषद कार्यकर रहीहै।

डान्सर बना बुजुर्गरिक्शा चालक, बीच सड़कपर डांसकरने कावीडियो वायरल

मेरठ में सोशलमीडिया परइन दिनोंएक बुजुर्गरिक्शा चालकके डांसका वीडियोजमकर वायरलहो रहाहै। हरकोई रिक्शाचालक केडांस कादीवाना होगया ।लोगबारबारइस वीडियोको देखरहे हैं।

90 के दशक केगानों परदेसी रिक्शाचालक काहाईटेक डांससभी कोलुभा रहाहै। डांसके स्टेप्सकिसी प्रोफेशनलडांसर सेकम नहींहै ।हिंदीही नहींबल्कि अंग्रेजीगानों परभी डांसरमहोदय कीउतनी हीकमांड है।पैर मेंपट्टी बांधेमेले कुचैलेकपड़ों मेंये डांसरसड़क परबैठे लोगोंका मनोरंजनकर रहाहै ।साथही  अपनी ही मस्ती में मदमस्तहै। इसकोना तोकोरोना कीचिंता है।ना हीरोजी रोटीकी फिक्र।मस्ती केइन पलोंको दिलखोल करइंजॉय भीकर रहाहै। मेरठके थानाब्रह्मपुरी क्षेत्र का यह वीडियोबताया जारहा हैलोगों नेइस स्ट्रीटडांसर कावीडियो बनाकरसोशल मीडियापर अपलोडकर दियाजिसके बादइसे जमकरसराहना मिलरही है।

रोहटा पुलिस नेबुजुर्ग व्यापारीको पीटा, आईसीयू मेंभर्ती

रोहटा थाने मेंतैनात दरोगाऔर सिपाहीने रासनाके पासमिर्जापुर गांव निवासी मूंगफली व्यापारीको बेरहमीसे पीटा।व्यापारी पहलेसे हीदिल केमरीज थेऔर सीनेपर चोटलगने केकारण उनकीहालत बिगड़गई। 5 दिनपहले हुईइस घटनाके बादव्यापारी कोप्यारेलाल अस्पताल में भर्ती करायागया, जहांउनकी हालतचिंताजनक बताईजा रहीहै। व्यापारीसे मारपीटके मामलेमें स्थानीयव्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल और कुछग्रामीण एडीजीसे मिलनेपहुंचे औरपूरे प्रकरणकी लिखितशिकायत की।

मिर्जापुर गांव निवासीरमेश सक्सेनामूंगफली व्यापारीहै। इनकेबेटे कुलदीपका पत्नीसे पारिवारिकविवाद चलरहा है।व्यापारी नेतासंजीव जिंदलऔर परिवारके लोगोंका आरोपहै किशनिवार कोरोहटा थानेमें तैनातदरोगा विनोदकुमार औरएक सिपाहीनिजी कारसे रमेशके घरपर पहुंचेथे।पुलिस नेयहां परएक दस्तावेजपर साइनकरने कादबाव बनाया।रमेश नेकहा किवह पढ़ेलिखे नहींहै औरप्रधान केघर परएक बारदस्तावेज कोदिखा ले, इसके बादहस्ताक्षर कर देंगे। आरोप हैकि इसीबात सेदरोगा विनोदकुमार औरसिपाही नेखिन्न होकररमेश सक्सेनाकी जमकरपिटाई करदी। रमेशसक्सेना पहलेसे हीदिल केमरीज हैऔर उन्हेंसीने मेंवाल्व लगाहुआ है।इसी कारणसीने परचोट सेउनकी तबीयतबिगड़ गईऔर परिजनोंने उन्हेंजिला अस्पतालमें भर्तीकराया फिलहाल इसमामले मेंकुछ व्यापारीनेता औरगांव केही लोगएडीजी केपास शिकायतलेकर पहुंचे।पूरे मामलेमें जांचबैठा दीगई हैऔर कार्रवाईका निर्देशदिया गयाहै। 

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com