Meerut bus stand enquiry number: मेरठ के बस अड्डे से अगर आप कहीं दूसरे जिलों के लिए बस पकड़ना चाहते हैं या दूसरे प्रदेश की बसें पकड़ना चाहते हैं तो सबसे पहला स्टेप होता कि आपके पास कोई ऐसा नंबर हो जिसपर आपको घर बैठे बस की जानकारी आपको मिल जाए।
अक्सर ऐसा होता है कि हम बस स्टेशन पर जाते हैं और फिर वहां पर इंक्वारी पर पता करते हैं और पता चलता है कि बस अभी एक घंटे लेट है, ऐसे में आपको जो वेट करना पड़ता है वो कम हो जाएगा अगर आप इन नंबरों को डायल करके पहले ही जानकारी ले लेंगे।
मेरठ में दो बस अड्डे बने हुए हैं जिनमें से एक है दिल्ली रोड बस अड्डा जहां पर दिल्ली, राजस्थान, देहरादून आदि प्रदेशों के लिए बसें मिलती है जबकि दूसरा बस अड्डा है सोहराब गेट बस अड्डा जिसे गढ़ रोड बस अड्डा भी कहते हैं यहां से आपको हापुड़, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़ आदि क्षेत्रों के लिए बसें मिलती हैं।
दिल्ली रोड बस अड्डा या भैंसाली बस अड्डा इंक्वायरी नंबर:
बस अड्डा का नाम | इन्क्वायरी नंबर |
भैसाली या दिल्ली रोड बस अड्डा | 9412703103, 9756328671, 0121-2420117 |
सोहराब गेट या गढ़ रोड बस अड्डा | 0121-2762193 |
बागपत रोड बस अड्डा | 8445614822 |
गढ़मुक्तेश्वर बस अड्डा | 8630691060 |
हापुड़ बस अड्डा | 9457100537 |
भैसाली या दिल्ली रोड बस अड्डा की फोटो






सोहराब गेट बस अड्डा की फोटों







Meerut bus stand enquiry number: तो साथियों इन नंबरों को डायल करके बस के आगमन व प्रस्थान की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इससे आप सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपको वहां जाकर वेट या इंतजार करना पड़ेगा या नहीं।
- Osho on Terror: पहलगाम जैसे मुद्दों पर ओशो क्या कहते हैं?
- पहलगाम हमले पर कविता
- Sahyog Samajik Sanstha ने लगाया प्याऊ
- Rashtriya Kavya Sangrah Manch ने किया ‘कृतिकांजलि’ का विमोचन
- अपना दल (एस) मध्य प्रदेश के सदस्यता अभियान में तेजी, 27 अप्रैल को भोपाल में होगी अहम बैठक