Momento Pathan Kila Nagina: नगीना मे शाहजहां की बेटी जहां आरा का बना पुराना पठान किला भू राजस्व अभिलेखों मे खसरा नंबर 1900व1901मे किला दर्ज जो केन्द्रीय संरक्षित स्मारक पुरातत्व सर्वेक्षण मे आता है जो नगीना के इतिहास को जिन्दा रखता है जिसपर सालों से कुछ भूमाफिया स्वार्थी लोग इस पर तहसील प्रशासन से हमसाज होकर अवैध कब्जा कर रहे हैं किले को धीरे धीरे खत्म किया जा रहा है।
जिसमें सन 2013 मे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने किले को तोड़ने का प्रयास किया था, जिस पर नगीना मे आलमगीर काजमी व एतिहासिक प्रेमियो ने नगीना के इतिहास को जिन्दा रखने के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दी। मेरठ से पुरातत्व विभाग के अधिकारी हरीराम शर्मा के नेतृत्व मे आधा दर्जन से अधिक लोगों की टीम ने अवैध निर्माण /खनन को रोक नाराजगी जताई और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध थाना अध्यक्ष नगीना को तहरीर दी थी।
तहरीर पर बाहर रातो रात दीवार की गयी वही कुछ समय बाद नगीना जमा मस्जिद की आड़ मे मस्जिद के लोगो ने दुकानो का निर्माण करने शुरू किया। इसके बाद मोके पर पहुँचे संरक्षण सहायक मुकेश बाबू ने दिनांक 27/2 /2019 को थाना प्रभारी नगीना को डाक द्वारा जमा मस्जिद के मुतवल्ली मुनीश हुसैन के विरूद्ध कार्य रूकवा रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा जिसपर निमार्ण हटा लिया गया।
परन्तु वर्तमान मे नगर पालिका परिषद नगीना थाना अध्यक्ष नगीना कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा थाने के नाम पर पूरी इमारत ध्वस कर नई इमारत तामीर की जा रही है और किले का नामोनिशान खत्म किया जा रहा है जिसकी सूचना पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को दी गयी जिस पर पुरातत्व मेरठ से राजेश टीम नगीना पहुंची और हो रहे अवैध खनन निर्माण को गलत बताया मोके पर पिच्चर/ फोटो की और अपनी रिपोर्ट भेजी नगीना थाने के नाम पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना कार्य वाही के लिए पुरातत्व सर्वेक्षण मेरठ ने दिनांक 8/12/2020 को डाक द्वारा जिलाधिकारी बिजनौर व पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष नगीना को भेजने पर भी कार्य और तेजी से चल रहा है।