Site icon

बच्चे की किलकारियों से गूंजी एंबुलेंस, बनी चर्चा का विषय

A life-saving ambulance went through the cry of the child, the discussion was made

A life-saving ambulance went through the cry of the child, the discussion was made

सुलतानपुर। लंभुआ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा साहपुर हरबंस निवासी दिलीप कुमार की पत्नी सपना कि 09 महीने की गर्भवती थी। जिसको अचानक दर्द शुरू हो गया। जिसमें उनकी स्थिति काफी गंभीर हो रही थी। इस पर आशाबहु रेखा ने तुरंत 108 एंबुलेंस पर कॉल किया। कॉल करने के बाद ही 12 मिनट में भदैया स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 9271 उनके घर पहुच कर गर्भवती महिला की स्थिति देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी रविन्द्र कुमार त्रिपाठी व पायलट (चालक) महेन्द्र कुमार तिवारी, अभियाँ कला कोतवाली देहात निवासी ने तुरंत मरीज़ को एंबुलेंस में शिफ्ट कराया और प्राथमिक उपचार देते
हुये महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही कराया। जिससे प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। साथ ही अन्य उपचार के लिए लंभुआ स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कर दिए गये है। वही पीडित गर्वधात्री महिला के परिवारीजनों ने जीवन दायनी 108 एंबुलेंस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त जताया।

Exit mobile version