Site icon

यूपी में बलिया जिले का ऐसा कस्बा जहां स्वास्थ्य केंद्र के लिए तरस रहे लोग

Edit.Still025
https://youtu.be/rU0rGHQMfBc

आज हम एक ऐसे गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे जो इंसान की बुनियादी जरूरतों में से एक है। सेहत आज प्रत्येक नागरिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, अमीरों की बात छोड़ दें तो देश का एक तबका ऐसा है जो सरकार व सरकारी व्यवस्थाओं पर आश्रित है और ऐसे में अगर अगर आपके आस-पास सरकारी व्यवस्था ही न हो तो आप क्या करेंगे?

आज बात होगी बलिया जनपद के सुखपुरा कस्बे की… यहां लाखों की आबादी एक अदद सामुदायिक अस्पताल के लिए तरस रही है… आलम यह है कि यहां की जनता को सड़कों पर उतरकर अपनी बुनियादी हक की लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

सैकड़ों की तादात में युवा, दर्जनों गांवों के प्रधान व अमीर वर्ग से इतर जीवन यापन करने वाले लोगों ने एकसुर में यह मांग की है जल्द से जल्द सुखपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू किया जाए। दरअसल यहां पर वर्षों पूर्व भवन बनकर तैयार हो चुका है। मगर यहां मरीजों का आवागमन नहीं बल्कि नसेड़ियों का जमावड़ा देखा जाता है।

अरबों रुपयों से यह भवन बनाया गया है जिसमें अस्पताल से संबंधित विभिन्न सहूलियतों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अस्पताल का संचालन न होने से एक लाख से अधिक की जनसंख्या को स्वास्थ्य संकटों से जूझना पड़ रहा है। मगर जनप्रतिनिधि हैं कि सुनते ही नहीं।

23 सितम्बर को सैकड़ों लोगों ने सड़कों उतरकर अपने गुस्से का इजहार किया और जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर अस्पताल के शीघ्र संचालन की मांग की है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निरीक्षण किया था और उस वक्त सीएमओ बलिया ने कहा था कि शीघ्र ही संचालन शुरू हो जाएगा मगर उसके बाद अब जनता के लिए अस्पताल संचालन में कोई सुगबुगाहट दिखाई नहीं दे रही है।

बहरहाल युवाओं का यह प्रयास न केवल एक मील का पत्थर साबित होगा बल्कि भ्रष्टाचारियों व बेदर्दी प्रशासनिक अफसरों के लिए नाग फांसबनकर सामने आयेगा।… अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार व प्रसासनिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ई रेडियो इंडिया के मोबाइल नंबर 9412 158 734 और 9458 00 23 43 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version