Site icon

अग्रवाल क्लब परिवार ने दिव्यांगों के साथ मनाया होली महोत्सव

17 uphmathura 07a

-दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के मध्य होली महोत्सवः देवकीनंदन
-दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने की आवश्यकताः कपिल अग्रवाल
मथुरा। अग्रवाल क्लब परिवार की ओर से कल्याणं करोति के स्पेशल स्कूल में दिव्य-दिव्यांग होली महोत्सव मनाया गया जिसमें क्लब के सम्मानित सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों को गुलाल लगा कर रंगारंग होली का त्यौहार मनाया इस अवसर पर प्रमुख व्यवसाई अग्रवाल क्लब परिवार के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के द्वारा यहां जो प्रस्तुति दी गई वास्तविकता में इन्हें ऐसे कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जाना भी अपने आप में एक चैलेन्ज है। ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा था कि यह सामान्य बच्चे नहीं हैं। इनके अन्दर की प्रतिभा को उजागर करना भी काबिले तारीफ है अग्रवाल क्लब परिवार भी समाज के साथ जुड़ कर समाज के लिए कार्य करता है।
कल्याणं करोति संस्था के सह सचिव व मथुरा वृन्दावन नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मूलचन्द गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि अग्रवाल क्लब परिवार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज में एक छाप छोड़ रहा है कोरोना काल में भी क्लब परिवार ने पीडि़त लोगों जरूरतमन्द लोगों की सेवा की है। आज होली जैसे पर्व पर दिव्यांग बच्चों के साथ होली खेलना भी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कल्याणं करोति एक लम्बे समय से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही है दूर दराज के क्षेत्रों से नेत्र रोगियों की तलाश कर उन्हें यहां लाकर उनकी जांच करने के उपरान्त श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय में लाकर उनके ऑपरेशन करा रही है, यहां सातों दिन ऑपरेशन किये जाते हैं। किसी भी प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त होकर अपने अंग खो चुके लोगों को जिनके कृत्रिम अंगों का निर्माण का कार्य भी निरन्तर चल रहा है। कल्याणं करोति की छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें प्राची, खुशी, नन्दिनी, जया, निधि, आकांक्षा तथा वन्दना ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अग्रवाल क्लब परिवार के संस्थापक अजय कान्त गर्ग, संयोजक कृष्णमुरारी अग्रवाल, सचिव वरूण गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, अभिषेक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, विनय अग्रवाल सर्राफ, मनीष अग्रवाल, शैलेष बंसल, अध्यक्षा अग्रशक्ति पूनम अग्रवाल, सचिव अग्रशक्ति पूजा अग्रवाल आदि की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही कार्यक्रम का संचालन अभिराम कुशवाह ने किया।  

Exit mobile version