Site icon

उपचुनाव से पहले अखिलेश की मुस्लिम समुदाय को साधने का प्रयास

CM Akhilesh

ई रेडियो इंडिया ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के दिग्गज मुस्लिम नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की। उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी थे। उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को होने वाले नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले इस मुलाकात के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। आजम खान की पत्नी से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि सरकार आजम खान को फंसाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि आजम खान कई मुकदमों में फंसे हैं और लंबे समय से जेल में बंद हैं। उनकी विधानसभा की सदस्यता भी जा चुकी है।

गौरतलब है कि उपचुनाव में अखिलेश यादव ने नौ में से चार सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं और प्रचार शुरू होने पर उन्होंने जेल में बंद आजम खान का नाम भी प्रतीकात्मक रूप से पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया। इस तरह उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को मैसेज दिया। फिर भी चुनाव से ऐन पहले रामपुर जाकर आजम खान के परिवार से मिलने की जरुरत इसलिए आ गई क्योंकि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने जेल में जाकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने आजम खान के परिवार के लिए सड़क से संसद तक लड़ने का ऐलान किया। चंद्रशेखर की इस राजनीति की वजह से अखिलेश को रामपुर जाना पड़ा। वैसे माना जा रहा है कि इस बार मुस्लिम वोट पूरी तरह से सपा के साथ है फिर भी अखिलेश कोई मौका नहीं देना चाहते हैं ।

Exit mobile version