देहरादून से बलिया जा रही बस में लूटपाट और तोड़फोड़ का आरोप
देहरादून से बलिया जा रही बस में लूटपाट और तोड़फोड़ का आरोप

देहरादून से बलिया जा रही बस में लूटपाट और तोड़फोड़ का आरोप

author
0 minutes, 0 seconds Read

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, लूटपाट की घटना को मान रही संदिग्ध

बिजनौर/नजीबाबाद। देहरादून से बलिया जा रही है एक प्राइवेट बस को कार सवार युवकों ने रोक कर कंडक्टर और चालक से लूटपाट करते हुए बस में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। बस में लूटपाट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमें लूटपाट की घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है।

बुधवार/बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे जैसे ही प्राइवेट बस संख्या डीएल 1 पीबी 7174 नजीबाबाद के बिंदकी रोड पर पुलिया के निकट पहुंची तो पीछे से आ रही एक एक्सयूवी कार ने ओवरटेक कर गाड़ी के आगे लगा दी जिसमें से छह सात युवकों ने उतरकर बस में तोड़फोड़ करते हुए कंडक्टर तौसीफ से 40000  रुपया और चालक राजीव से 3000 रुपया लूट कर फरार हो गए।

लूटपाट का विरोध करने पर कंडक्टर के हाथ में काफी चोटें आई है। कंडक्टर तौसीफ ने बस में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। लूटपाट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। घायल कंडक्टर तौसीफ अहमद को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। बस मालिक फुंदन खा ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ लिखित में तहरीर दी गई है।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस लूटपाट की घटना को मान रही है संदिग्ध

तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों का संबंध इसी रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस के मालिक होने से लूटपाट की घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों की गाड़ियां इसी रोड पर चलती है जिस कारण दोनों के बीच विवाद चल रहा है। थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है। गुण दोष के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर वास्तव में लूटपाट की घटना हुई है तो दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com