Apna Dal-S Meerut ने मनाई सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि

Apna Dal-S Meerut ने मनाई सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि

Apna Dal-S Meerut: अपना दल (एस) के तत्वाधान में जिला कार्यालय सुभाष नगर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Apna Dal-S Meerut के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार व अन्य पदाधिकारियों ने सावित्रीबाई फुले जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के गांव नायगांव में हुआ था वह पहली शिक्षक महिला हुई है उन्होंने छुआछूत, सती प्रथा, बाल और विधवा विवाह के खिलाफ अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ काम किया तथा 18 स्कूल खोलें और लड़कियों को शिक्षा प्रदान कराने में उल्लेखनीय भूमिका अदा की सावित्रीबाई फुले जी का निधन 10 मार्च 1857 को पुणे में हुआ था।

Apna Dal-S Meerut के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, जिला उपाध्यक्ष मनीष पटेल व मुरारीलाल जी, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव महिला मंच अलका पटेल, जिला महासचिव बलीचंद पाल, महिला मंच जिलाध्यक्ष दीपा लोधी, दया सैनी, लक्ष्मी देवी, शिल्पी, ममता चौहान,शहर विधानसभा अध्यक्ष रोहित राज, नसीरुद्दीन, नरेंद्र रजवालिया, अवधेश, राज सिंह, करण सिंह आदि उपस्थित रहे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

e service mantra profile Copy
Exit mobile version