Apna Dal-S Meerut की बैठक में बूथ स्तर की कमेटी पर जोर

Apna Dal-S Meerut के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल व पार्टी संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। मासिक बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने गत 7 फरवरी को लखनऊ की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया।

मेरठ जिले की सातों विधानसभाओं में जोन व सेक्टर विभाजन का कार्य हो चुका है अब बूथ स्तर पर कार्य किया जाएगा चौपाल बैठक करके लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा कर उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। हाईकमान के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 12 तारीख को जिला, 15 तारीख को विधानसभा, 18 तारीख को जोन व 20 तारीख को सेक्टर तथा 22 तारीख को बूथ स्तर तक की मासिक बैठक अवश्य आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

Apna Dal-S Meerut की बैठक में बूथ स्तर की कमेटी पर जोर

बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को संतराम बी.ए. जयंती कमिश्नरी पार्क में मनाई जाएगी तथा पांच प्रजापति समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जिला स्तर पर मनाई जाएगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव महिला मंच अलका पटेल व आरती लोधी, महानगर अध्यक्ष इमरान राणा, जिलाध्यक्ष महिला मंच दीपा लोधी, दीपक अग्रवाल,कृष्णपाल,गुलवीर जाटव,मुरारीलाल,श्याम सिंह,बाबूराम,वलीचंद पाल,सुनील दत्त शर्मा,गौरव पटेल,राजकुमार प्रजापति,लक्ष्मी,मनीषा सैनी,दया सैनी,फजल,किशोर चंद,प्रवीण कश्यप,पंकज कुमार,जिले सिंह, मंजू गौतम,रोहित राज,सचिन अग्रवाल,सुनीता देवी,आजम हुसैन,हरभजन लोधी आदि उपस्थित थे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version