मेरठ में अपना दल (एस) ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई

मेरठ में अपना दल (एस) ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई

मेरठ: अपना दल (एस) जिला मेरठ के तत्वाधान में आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उनके चित्र पर कमिश्नरी चौराहा स्थित पार्क में धूमधाम से मनाई।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा कुर्मी जाति के शाहजी भोंसले व जीजाबाई के घर हुआ था उनका नाम भगवान शिव के नाम पर शिवाजी रखा गया था।

17 वी शताब्दी के वे एक महान राजा और वीर योद्धा हुए उनका 6 जून 1674 को राज्याभिषेक हुआ वह बहादुरी और न्याय प्रियता के लिए याद किए जाते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु 1680 में हुई।

WhatsApp Image 2021 02 19 at 5.25.44 PM
मेरठ में अपना दल (एस) ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव महिला मंच अलका पटेल, महानगर अध्यक्ष इमरान राणा, जिलाध्यक्ष महिला मंच दीपा लोधी, मुनीष पटेल, मुरारीलाल, गुरवीर जाटव, जिले सिंह, प्रवीण कश्यप, बलीचंद पाल, हरभजन लोधी, दीपचंद, श्याम सिंह, देवेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, करेश भगत जी, सतीश, गौरव पटेल, रोहित राज, गौरव कोहली, अफजाल, कविता त्यागी, अखिलेश पटेल,अजहर, वसीम, सुशील स्टीफन आदि उपस्थित रहे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

Exit mobile version