मतदाता जागरूकता के लिए आवाज फाउंडेशन ने चलाई मुहीम
मतदाता जागरूकता के लिए आवाज फाउंडेशन ने चलाई मुहीम

मतदाता जागरूकता के लिए आवाज फाउंडेशन ने चलाई मुहीम

0 minutes, 3 seconds Read
  • मेरठ, संवाददाता

आवाज फाउंडेशन Aawaj Foundation रजिस्टर्ड एनजीओ ने मेरठ के प्रमुख चौराहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । संस्था के सदस्यों ने हाथों में स्लोगन भी लिए और लोगों को जागरूक किया।संस्था की अध्यक्षा लक्ष्मी शर्मा ने कहा की सभी मतदाता 10 फरवरी को प्रदेश हित में देश हित में और अपने हित में मतदान अवश्य करें। मतदान करने के लिए आप बूथ तक अवश्य जाएं और मतदान करें व लोग अपने-अपने पड़ोसी और मित्रों को भी जागरूक करें।

संस्था की सचिव सीमा शर्मा ने कहा की 10 फरवरी को मतदान से महत्वपूर्ण कोई और कार्य हो नहीं सकता। नर हो या नारी मतदान सभी की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने कहा की यह हमारी राष्ट्रहित में नैतिक जिम्मेदारी भी है। संस्था के कोऑर्डिनेटर राज शर्मा ने लोगों से अपील की की अधिक से अधिक मतदान करने के लिए घरों से निकले और जो हमारा युवा वर्ग है उस पर देश की जिम्मेदारी है वह भी शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा की सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान, संस्था के महासचिव सुमित शर्मा ने कहा की आप मतदान करने अवश्य जाएं और किसी दबाव में आने की आवश्यकता नहीं। संस्था के उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा की सोच समझकर मतदान करें किसी दबाव में ना आए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ममता तिवारी गौरव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन मंत्री मोहित भटारा महिला विंग की महासचिव मोनिका साहू शालिनी सिंह , हिमानी, प्रेरणा ,उजाला , शहरीन, मोनू ,गौरव ,मोहित, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com