News

ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

  • नई दिल्ली, संवाददाता

ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली के स्थानीय कंस्टीटूशनल क्लब में न्यूट्रेलेय हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपने कार्य और प्रतिभा से अतुलनीय योगदान देनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए किया गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य मुख्यअतिथी डॉ. अंजु भंडारी (कुलपति) स्पेशलगेस्ट – डॉ. के० डी०आर्या (कुलसचिव), पल्लव कुमार चित्तेज (इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज), डॉ. खुशबुकुमारी (डायरेक्टर ), डॉ. नवीनअग्रवालजी (डायरेक्टर ), डॉ. पारुलअग्रवालजी (डायरेक्टर ), डॉ.विक्रमसिंहप्रजापतिजी (डायरेक्टर ), डॉ. रणवीर कुमार सिंह (प्रोग्राम मुख्य संयोजक ), डॉ. रणजीतकुमारजी (डायरेक्टर, ऐल्फस विश्वविद्यालय, दिल्ली) और विशेष अतिथि के तौर पर ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर के अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्यसंयोजक डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. रणवीर कुमार सिंह थे। इस कार्यक्रम में उनकी गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए 6 लोगों को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि दी गई। आदिल ए० मुहम्मद साहब (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन्स), पंकज कुमार कटाराजी (डॉक्टर ऑफ ट्रेडिसनल मिडिसिन्स), सोनल चतुर्वेदी (डॉक्टर ऑफ ट्रेडिसनल मेडिसिन्स), कविता जैन (डॉक्टर ऑफ मनोविज्ञान), विदितशाह (डॉक्टरऑफ इम्पोर्टेड आँफ डिजिन्ग मशीन्स फोर कन्ट्रोलिन्ग मोसकिटो मेनास ), अरबिंद कुमार पाठक (डॉक्टर ऑफ सोशलवर्क) इसी क्रम में मीडिया, समाजसेवा, कला आदि से जुड़े लोगों को भी शाल, मोमेंटो और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे गोरख नाथ चौबेजी (वरिष्ठ पत्रकार, और राष्ट्रीय अध्यक्ष एसोशियन ऑफ प्रेस रिपोर्टर, एम०ए० खान साहब, ओसामा आदिल पुत्र डॉ आदिल ए मुहम्मद, संजय भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष (बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी), अर्चना सिंह (पत्रकार ), राजश्री, सौरभ मोर केएल गुप्ता(समाजसेवी),आरके सिंह(शिक्षाविद्), मनीष कुमार सिन्हा (मीडियाकर्मी), गौरव कुमार राय(विल्डर्स), पुनीत श्रीवास्तव(युवा व्यवसायी), डा रमेश किडवाल(चिकित्सा), विपिन कुमार सिंह(समाजसेवा), प्रदीप गुप्ता(योगाचार्य), शैलेश प्रकाश शास्त्री(शिक्षा), कलश झा(समाजसेविका), मनोज झा (समाजसेवा), गोविन्द कौशिक(राजनीति), सत्यम शर्मा(एन।सी।सी।) श्रीनिरजजी (वरिष्ठकार्यकारीसदस्ययुनिवर्सिटी ), श्रीआदिलज, श्री कैलाशहरि (चार्टर्डएकाउन्टेन्ट ), सुबोध कुमार सिंहजी (पुर्व एम०एल०ए० प्रत्याशी), प्रेम नारायण, जितेन्द्र कुशवाहा(समाजसेवा), वरिष्ठ पत्रकार यूके त्रिपाठी, अपूर्व गाँधी, समाजसेवी हरप्रीत सिंह आनंद आदि को भी सम्मानित किया। सावन सिंहजी सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवी सरदार हरप्रीत। एस। आनंद ने यू। के। त्रिपाठी को गुरु के आशीर्वाद के रूप में कृपाण प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अपना आशीर्वाद देने के लिए छतरपुर मंदिर के पुजारी बाबा सखीचंद जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना पर कत्थक नृत्य के साथ शुरू हुई। सधन्यवाद देते हुए कार्यक्रम निदेशक डा रंजीत कुमार ने सबो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया।

Aditya Gupta

Recent Posts

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

7 hours ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

3 days ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

3 days ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

3 days ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

4 days ago

Aaj Ka Rashifal: जानें क्या लिखा है आज के राशिफल में

Aaj Ka Rashifal: आज के राशिफल में क्या कुछ लिखा है इसे जानने के लिये…

4 days ago

This website uses cookies.