मेरठ

RG PG Collage Meerut में जी20 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RG PG Collage Meerut में 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन की दोनों एनसीसी इकाइयों ने महाविद्यालय के वसुधा ईको क्लब के साथ मिलकर जी- 20 पर जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। जिसका शीर्षक था – प्लास्टिक की जगह जूट और कपड़े के बैग के प्रयोग के लिये कैडेट्स व छात्राओं को जागरूक करना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर निवेदिता कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में कभी भी प्लास्टिक के बैग को प्रोत्साहन नहीं दिया गया था और आज भी अगर हम अपने ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित लोगों पर दृष्टि डालें तो वहाँ के लोग आज भी कपड़े या जूट का बैग प्रयोग करना पसंद करते हैं। प्राचीन समय से ही पुराने कपड़े से थैले बनाकर उन्हें कढ़ाई- पेंटिंग के द्वारा सुंदर बनाकर प्रयोग करने की भारतीय परम्परा को वापस से विश्व स्वीकार कर रहा है।

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग देश का भविष्य हैं, सबकी निगाहें आप पर लगी हुई हैं। अगर आप लोग प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर देंगे तो पर्यावरण प्रदूषित होने से बच जाएगा और किसी भी प्राणी को नुक़सान नहीं होगा।

इस अवसर पर 22 यू०पी॰ गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान ने अपने संदेश में एनसीसी कैडेट्स को लोगों के सामने अपना आदर्श प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप वर्दीधारी हैं और लोगों के आकर्षण का कारण हैं। अगर आप लोग लोगों को जागरूक करेंगे तो अवश्य ही जनता प्लास्टिक का प्रयोग कम करना शुरू करेगी और धीरे – धीरे प्लास्टिक का प्रयोग समाप्त हो जायेगा।

RG PG Collage Meerut में जी20 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RG PG Collage Meerut के कार्यक्रम में क्या बोलीं कल्पना चौधरी

वसुधा ईको क्लब की इंचार्ज प्रोफ़ेसर कल्पना चौधरी ने बच्चों को प्लास्टिक के नुक़सान के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कपड़े, जूट और कागज के बैग बनाने व उनको सुंदर बनाकर प्रयोग करके सबको प्लास्टिक की जगह इन्ही को प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। न्यूनतम सामान संचयन, आवश्यकतानुसार सामान ख़रीदना व प्लास्टिक की जगह अपने साथ ले जाये गये बैग के प्रयोग से भारतीय समाज को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने की अपील करते हुए उन्होंने बैग बनाने का प्रशिक्षण भी दिया।

RG PG Collage Meerut में जी20 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RG PG Collage Meerut में आयोजित कार्यक्रम का संचालन बच्चों की मंच संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए कॉलेज एनसीसी कैडेट वंशिका शर्मा द्वारा किया गया। डॉ० कल्पना चौधरी, डॉ० गीता सिंह और डॉ० अनुपमा सिंह ने पुराने व बचे हुए कपड़ों तथा पैकिंग बॉक्स से बने हुए बैग को बच्चों को दिखाया और प्रेरित किया कि सब ऐसे ही बैग का प्रयोग करें।

कार्यक्रम में कैप्टन प्रोफ़ेसर अंजुला राजवंशी का मार्गदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि RG PG Collage Meerut एनसीसी कैडेट्स के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है। निःस्वार्थ भाव से पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत की जाये तो सफलता निश्चित है। ऑफ़िसिएटिंग ऑफिस एनसीसी इंचार्ज प्रियंका ने सबको धन्यवाद दिया।

केयरटेकर ऑफिसर स्वाति मिश्रा, अंजलि यादव, डॉ० नलिनी द्विवेदी, प्रोफ़ेसर मंजु सिंह, हिना यदुवंशी, डॉ० गरिमा पुंडीर, डॉ० संगीता बजाज, एनसीसी तकनीकी सहायक लायबा, निक्की, आरती, सारा विजय सिंह चंदेल, अन्नू, प्रियंका तिवारी, कीर्ति ठाकुर, दिव्यांशी सोम, प्राची त्यागी, आदि उपस्थित रहे।

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Recent Posts

संविधान समिति तय करेगी प्रेस क्लब मेरठ की रूप-रेखा

Press Club Meerut को लेकर लगभग 150 पत्रकारों ने हुंकार भरी। कार्यक्रम लगभग डेढ बजे…

2 hours ago

यूक्रेन को उसके की शांति समझौता में नहीं बुलाया

एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…

5 days ago

भारत टेक्स 2025: ग्लोबल टेक्सटाइल कंपनियों के लिए भारत बना भरोसेमंद बाजार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…

1 week ago

भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पावरहाउस: केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…

1 week ago

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…

1 week ago

KMC Cancer Hospital में कैंसर गोष्ठी आयोजित

KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…

1 week ago

This website uses cookies.