Baghpat: कहते हैं कि सेहत जैसी बुनियादी चिकित्सा सुविधा अगर आम जनता को आसानी से मिल जाए तो सेहत संबंधी परेशानियों को आसानी से परास्त किया जा सकता है। बागपत में शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में बागपत जिला चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह सुविधा शुरू होने से इमरजेंसी में नियमित आने वाले मरीजों को कहीं और रेफर नहीं करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस.के. चौधरी ने बताया कि जल्द ही सुविधा शुरू हो जाएगी और 8- 8 घंटे की शिफ्ट पर कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ इमरजेंसी के मरीजों को मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज नेटवर्क 24