Site icon

Sultanpur News: पूर्व प्रधान प्रत्याशी की हत्या में बल्दीराय एसओ निलंबित

sultanpur e radio india

Sultanpur News: थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बुधवार की सुबह पूर्व प्रधान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या के मामले में एसपी ने बल्दीराय थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। अभी तक सिर्फ दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बल्दीराय थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बुधवार की सुबह पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छानाथ यादव की रंजिश में विपक्षियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में लापरवाही व पूर्व में पूरे मिर्जा सादुल्लापुर गांव में घर में घुसकर लूटपाट की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने एसएचओ बल्दीराय राम विशाल सुमन को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया।

एसपी ने बताया कि राम विशाल सुमन ने गंभीर वारदातों की जांच में शिथिलता बरती थी। इस वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बंंधुआकला थानाध्यक्ष धीरज कुमार को बल्दीराय थानाध्यक्ष बनाया गया है। पीआरओ विजय सिंह को बंधुआकला थाने की कमान दी गई है। पूर्व प्रधान की हत्या की घटना में अशरफपुर के अर्जुन व राम अचल की गिरफ्तारी की गई है। तीन आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

बल्दीराय। क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हुईं। जिसके रहस्य पर पर्दा पड़ा है। इसके साथ ही 11 फरवरी को इसौली निवासी बसंतलाल की पुत्री श्यामवती गायब हुई तो उसकी गुमशुदगी तक बल्दीराय थाने में नहीं लिखी गई। 13 फरवरी को रसूलाबाद के जंगल में उसकी लाश मिली। उसका खुलासा भी आज तक नहीं हुआ। पूरे मिर्जा मजरे सादुल्लापुर गांव में तीन अक्तूबर को अंसार हुसैन के मकान में सरेशाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर मारापीटा व 55 लाख की लूट की। इस मामले में भी पुलिस विफल रही।

Exit mobile version