PHC Budhan, Bandhan bank budhana, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र,
पूछछताछ करते पुलिसकर्मी।

Bandhan Bank Budhana के कर्मचारी से लूट

author
0 minutes, 6 seconds Read
  • बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)

Bandhan Bank Budhana: बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में आज सोमवार की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारी से 80 हजार रुपए की नगदी लूटकर बुढ़ाना पुलिस में हड़कंप मचा दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को विरोध करने पर मारा पीटा और फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज बंधन बैंक का एक कर्मचारी अक्षय मौर्या अपनी‌ बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना क्षेत्र में बैंक के खाताधारकों से पेमेंट लेने जा रहा था।

जब वह पैमेंट लेकर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना के जंगल में आया तो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बैंक (Bandhan Bank Budhana) कर्मचारी अक्षय मोर्या की बाइक रुकवाकर उसको अपने कब्जे में कर लिया। बदमाशों ने उसको तमंचे दिखाते हुए उससे लगभग 80 हजार रुपए की नगदी लूट ली। जब कर्मचारी ने बदमाशों की इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और 80 हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए।

तब बुढ़ाना पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी (Bandhan Bank Budhana) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना (PHC Budhan) में भर्ती कराकर बदमाशों की तलाश में कांबिंग की और सीमाएं सील कराकर चैकिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं।

गोली चलने की बात ग़लत है। दूसरी और घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर एसपी देहात नेपाल सिंह भी आये। जिन्होंने बुढ़ाना पुलिस को लूट की घटना का जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिए।

e service mantraAdvt3Full
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com