Bangal Election 2021: ममता का प्लास्टर और बंगाल चुनाव!
Bangal Election 2021: ममता का प्लास्टर और बंगाल चुनाव!

Bangal Election 2021: ममता का प्लास्टर और बंगाल चुनाव!

1
0 minutes, 4 seconds Read
  • ऋतुपर्ण दवे, वरिष्ठ पत्रकार

Bangal Election 2021: सच में देश में कोरोना के बाद सबसे चर्चित यदि हैं तो बंगाल के चुनाव। बुधवार शाम को ममता के चोटिल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में एकाएक जो मोड़ आया, वह बेहद दिलचस्प और चुनाव को प्रभावित करने वाला भी हो सकता है। ममता बनर्जी जिस तरह से चोटिल हुई वह अपने आप में चर्चित हो सकता है लेकिन दूसरी पार्टियों ने तुरंत उनके स्वास्थ्य के सुधार की कामना किए बिना ही सीधे नाटक, नौटंकी करने जैसे बयान देकर खुद के लिए कितना अच्छा, कितना बुरा किया यह वक्त बताएगा?

हाँ, घटना के बाद सामने आने वाले सत्य और तथ्य इस बार के बंगाल चुनाव के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। कौन सही है, कौन गलत है यह तो जरूर सामने आएगा लेकिन जिस तरह से समूचे बंगाल और पूरे देश में एक चर्चा शुरू हो चुकी है कि ममता बनर्जी अकेले ही अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं, वह भला ऐसा क्यूँ जानबूझकर करेंगी? इसका जवाब होकर भी किसी के पास नहीं है।

हालांकि ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब सिवाय ममता के और पास नहीं हो सकता। नन्दी ग्राम में जिस जगह उनकी गाड़ी का दरवाजा बन्द हुआ वहाँ पर दो छोटे लोहे के खंबे सड़क पर गड़े हुए हैं ताकि बड़े वाहन न निकल सकें। कहा जा रहा है कि बैठते वक्त इन्हीं में से एक खंबे से गाड़ी का दरवाजा टकरा कर तेजी से घूमा और ममता बाहर रहे पैर से टकरा गया। जाहिर है चोट लगनी थी, लगी भी और वह गिरीं और घायल हो गईं।

लेकिन यह सब अपने-अपने दावे हैं। सवाल यहाँ भी उठता है कि ममता बनर्जी को जेड+ सिक्यूरिटी मिली हुई है ऐसे में उनका दरवाजा खोलना, उन्हें उतरते और चढ़ते वक्त सुरक्षा देना व हिफाजत के लिए पूरा स्टाफ होने के बावजूद कैसे हुआ? सड़क में गड़े खंबे न दिखें बड़ा सवाल है। सच में सवाल जितने गंभीर हैं जवाब उतने ही सवालिया होंगे।

यह भी सही है कि ममता बनर्जी के पास खुद ही प्रदेश के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, ऐसे में उन्हीं की सुरक्षा में चूक थोड़ी पचने जैसे बात नहीं लगती। लेकिन यह भी सही है कि सन 2018 की ही एक रिपोर्ट बताती है उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के चौथे चरण यानी डी जोन को मजबूत कर उसमें उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के लिए 150 पुलिसवाले तैनात किए गए थे। ऐसे में फिर घूम फिरकर बात हमला कैसे हुआ पर ही आकर टिक जाती है?

इधर घटना के बाद देर रात ममता बनर्जी की मेडिकल की प्राथमिक रिपोर्ट भी आ गई जिसमें इस बात की तस्दीक है कि उन्हें चोट तो कई जगह आई है। जिसमें उनके बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं जबकि दाहिने कंधे, गर्दन और कलाई में भी चोटें है। उनके बाएँ पैर में प्लास्टर भी चढ़ाया गया है और वो 48 घण्टे चिकित्सकों की गहन निगरानी में रहेंगी।

Bangal Election 2021: सहानुभूति से चलती है राजनीति

राजनीति में सहानुभूति का खासा दबदबा रहता है। कम से कम भारत में तो सहानुभूति ने कई बार कई-कई समीकरणों को बदला है। देश में अनेकों उदाहरण हैं जब सहानुभूति की लहर चलती है तो बड़े-बड़े दावे हवा हो जाते हैं। ममता बनर्जी के बारे में बंगाल क्या पूरा देश मानता है कि वो संघर्ष से नहीं डरती और चुनौतियों को झेलना उनकी फितरत है। ऐसे में यह घटना या दुर्घटना जो भी है आगे क्या मोड़ लेगी बेहद दिलचस्प होगा।

हालांकि राजनीतिक पण्डितों के गुणाभाग में कल तक ममता बनर्जी और नन्दीग्राम का बीता बुधवार विषय जरूर नहीं रहा है, लेकिन अब यह भी जुड़ जाएगा और इस पर विश्लेषणों की भरमार होगी। अभी तो ममता बनर्जी का अस्पताल से एक चित्र ही बाहर आया है जिसने लोगों को सोचने को विवश कर दिया है। हो सकता है कल उनके एक्स-रे, एमआरआई व दूसरी रिपोर्टें भी सामने आ जाएं जिन्हें कौन नकारेगा? हाँ, भले ही लोग घटना के प्रत्यक्षदर्शियों को लेकर बड़ी बातें कहें, संशय में हों और हर हाथ में मोबाइल होने के बवजूद एक भी वीडियो फुटेज को लेकर सवाल खड़े कर रहे हों।

Bangal Election 2021 में भी शह-मात का खेल जारी

लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि आज की राजनीति वही है जहाँ हर पल शह-मात का खेल हो और विरोधियों की हर चाल को नाकाम करने की कोशिशें। क्या पता कोई तस्वीर या वीडियो भी सामने आ जाए और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए! शायद यही राजनीति है जहाँ किसी अवसर को खोया नहीं जाता है फिर भले ही वह कैसा भी हो। अब चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट और अस्पताल से दीदी की छुट्टी के बाद के व्हील चेयर से प्रचार के तौर तरीकों पर भी क्या सवाल उठेंगे?  

प्लास्टर चढ़ने के बाद कुछ दिन तो रहेगा। सवाल यह है कि दीदी का प्लास्टर किस-किस की दीवार कमजोर करेगा और कितनों की ढ़हाएगा?  फिलाहाल 23 साल पहले 1 जनवरी, 1998 को कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस की स्थापना कर 10 वर्षों तक बंगाल जैसे राज्य की मुख्यमंत्री रहने वाली ममता बनर्जी पर माँ, माटी और मानुष की कितनी कृपा होगी यह 2 मई को ही पता चलेगा।

-लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

Rekha Mishra

फिलहाल गृहणी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं, फुर्सत मिलने पर पत्रकारिता के शौक को पूरा करती हूं। पिछले पांच वर्षों से लिखने-पढ़ने की कोशिश जारी है। सेहत पर लिखना अच्छा लगता है। बाकी विषयों से भी परहेज नहीं है।

Similar Posts

Comments

Comments are closed.

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com