- भीम जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम के लिए संपर्क करने निकले थे अनुकीर्ति
- रास्ते में युवकों ने की अभद्रता, झंडा फेंकने का आरोप, पुलिस ने थाने से छोड़ा
मेरठ। बौद्ध भिक्षुक अनुकीर्ति उर्फ अंकित कुमार निवासी पंचली खुर्द थाना सरूरपुर में कप्तान कार्यालय में पहुंचकर आरोप लगाया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की तथा उसकी गाड़ी पर लगे हुए भगवान बुद्ध के पंचशील झंडे को उतार कर फेंक दिया है। बौद्ध भिक्षु ने कहा है कि अगर मामले में तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह कप्तान कार्यालय पर अपने आप को आपके हवाले कर लेगा।
उनका आरोप है कि उनके सामने ही उसके उपासक के साथ अभद्रता की गई तथा उससे जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली गलौज की गई। 13 जुलाई को हुई घटना के संबंध में कप्तान ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अनुकीर्ति ने रोते हुए कहा कि यदि कार्रवाई न की गई तो वह एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह कर लेंगे।