Bhartiya Swadeshi Congress: भारतीय स्वदेशी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) सियासत की एक नई पारी को शुरू करते हुए देश के युवाओं को नया विकल्प दिया है। भारतीय स्वदेशी कांग्रेस पार्टी के जरिए उन्होंने देशभक्ति और राष्ट्रवाद के ऊपर युवाओं को संगठित करने का नया अभियान छेड़ा है।
संजय अग्रवाल (Sanjay Agrawal) एक लंबी राजनीतिक पारी खेलते हुए खुद का संगठन खड़ा किया ताकि मजहबी और जातिगत आंकड़े बाजी से युवाओं को निकाला जा सके और देश हित में राष्ट्रवाद की असली परिभाषा बता कर उन्हें प्रेरित किया जाए।
19 जनवरी को नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो, फ़िल्म सिटी में Bhartiya Swadeshi Congress द्वारा स्वदेशी रत्न पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान देश भक्ति और राष्ट्रवाद विषय पर आगंतुकों के विचार सुनने को मिलेंगे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com