general img1

Bihar BPSC APO exam: मेन परिक्षा का फॉर्म ऐसे भरें-

0 minutes, 11 seconds Read

Bihar BPSC APO exam: जो उम्मीदवार 7 फरवरी को आयोजित हुई BPSC APO prelims exam में क्वालीफाई हुए थे वे अब मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान तरीके की मदद ले सकते हैं।

Bihar BPSC APO exam के लिए आवयशक सूचना-

जो उम्मीदवार 7 फरवरी को आयोजित हुई (Bihar BPSC APO exam) में क्वालीफाई हुए थे वे अब मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तिथि-

यह अभियान असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के 533 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। जिसके लिए, प्रीलिम्स परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी और 27 अप्रैल को परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 3995 उम्मीदवार मेन एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए थे। योग्य उम्मीदवार अब 4 जून, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया-

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) भर्ती के लिए मेन एग्जाम (BPSC APO Main exam) 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो अभ्यर्थी सहायक अभियोजन अधिकारी की मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें-

चरण 1: BPSC की आधिकारिक साइट bpsc.bih.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन लॉग-इन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को BPSC APO Main Exam 2021 फॉर्म अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 4: यहां मांगी गई जरूरी डीटेल्स दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: आवेदन जमा होने के बाद, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

एग्जाम पैटर्न-

बिहार बीपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी मेन परीक्षा 2021 का पेपर 800 अंकों का होगा, जिसे पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर में 7 विषयों का एग्जाम होगा, इनमें जनरल स्टडीज (100 अंक), हिंदी भाषा (100), अंग्रेजी भाषा (100), भारतीय दंड सहिंता, 1864 (150 अंक), भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 (150 अंक), दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (150 अंक) और अन्य लॉ (150 अंक) शामिल होंगे।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जो प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए थे उन्हें मेन एग्जाम के लिए अप्लाई करना है। मुख्य परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

author

Shivani Mangwani

Shivani Mangwani is working as content writer and anchor of eradioindia. She is two year experienced and working for digital journalism.

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com