Brahmkumaries Media Conference 2023: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की मीडिया विंग 8 से 12 सितंबर तक 3 दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन का विषय है- “Empowered Media for Global Peace and Harmony”
ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय के आबू रोड, माउंट आबू स्थित शांतिवन परिसर में पूरे भारत और नेपाल से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, फिल्म, विज्ञापन और सोशल मीडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पेशेवर मीडियाकर्मी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय शांतिवन में मीडिया कर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है जिसमें सकारात्मक विषयों से ओतप्रोत अभी भाषणों के साथ मेडिटेशन की तकनीक के बारे में बताया जाता है। Brahmkumaries Media Conference 2023 में प्रतिभाग करने के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अथवा अपने शहर में स्थित किसी भी ब्रह्मकुमारी सेंटर में संपर्क कर यहां आने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Brahmkumaries Media Conference 2023 का मुख्य उद्देश्य नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक पत्रकारिता की ओर प्रेरित करना है साथ ही साथ पत्रकारों के मानसिक दबाव को कम करना है।
- लोगों की आवाज को उठाना जो असक्त सकते हैं और अपनी स्वयं की रक्षा नहीं कर सकते।
- Brahmkumaries Media Conference 2023 का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इसके माध्यम से लोगों में धार्मिक सद्भाव बढ़ाना राष्ट्रीय एकजुटता लाना तथा चारित्रिक विकास को मजबूती प्रदान करना।
- किसी भी तरह की गलत रिपोर्टिंग को रोकना, अश्लीलता तथा कदाचार को हतोत्साहित करना और एक शानदार भारत के निर्माण में बेहतरीन रिपोर्ट करने की दिशा में प्रेरित करना है।
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं आजकल सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के जमाने में किसी भी तरह की कोई घटना 1 मिनट में लोगों के पास पहुंच जाती है ऐसे में सूचनाओं को प्रदान करने वाले प्लेटफार्म लाखों की तादाद में है लेकिन एक दूसरे से जल्दबाजी तथा कंपटीशन करने के कारण गुणवत्ता की कमी को बनाए रखने की चिंता किए बगैर रिपोर्टिंग करना समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में सही रिपोर्टिंग कैसे की जा सकती है तथा किसी भी खबर को जांच परख कर कैसे परोसा जा सकता है इस विषय में भी इस कार्यशाला में चिंतन मनन किया जाता है। - कहते हैं कि आध्यात्मिक रूप से सशक्त मीडिया व्यक्तिपरकता, पूर्वाग्रह और दुराग्रह से मुक्त होगा। यह अंजाम को ध्यान में रखकर समाचार कवरेज शुरू करेगा जिसमें सभी नागरिकों की सद्भावना और भलाई शामिल होगी।
- आध्यात्मिक रूप से सशक्त मीडिया वस्तुनिष्ठ, रचनात्मक और शिक्षाप्रद होगा। यह नेताओं के सकारात्मक गुणों को उजागर करेगा न कि उन्हें संदिग्ध समाचारों पर प्रकाश डालेगा। यह सद्भावना का निर्माण करेगा, लोगों के विभिन्न समूहों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करेगा और सकारात्मक और सार्थक भविष्य के परिदृश्य पेश करेगा।
देशभर के खिलाड़ियों को ब्रह्मकुमारी संस्था ने किया सम्मानित – eRadioIndia
Brahmkumaries Media Conference 2023 में प्रतिभाग करने के लिए नीचे दिए गए संपर्क माध्यमों का उपयोग करें-
For online registration and confirmation of participation, please contact
Brahma Kumaris’ Media Wing,
Brahma Kumaris HQs,
Shantivan, Abu Road (Raj.),
Cell: 9414156615, 7014986615
Email: mediawing@bkivv.org