CAA व NRC पर अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, यह भारत का आन्तरिक मामला

0 minutes, 4 seconds Read
Image result for trump in india
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक प्रश्न के जवाब में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है। ट्रंप ने कहा, हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की। प्रधानमंत्री मोदी धार्मिक स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं।
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर हिंसा के बारे में ट्रंप ने कहा, मैंने इसके बारे में सुना है, मगर हमने इस पर चर्चा नहीं की। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में सीएए समर्थक व विरोधियों के बीच झड़प जारी है। यहां पिछले तीन दिनों से दोनों समूहों के बीच काफी हिंसा हो चुकी है, जो ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान ही हुई है। विवादास्पद कानून के समर्थक और विरोधी शनिवार रात आपस में भिड़ गए, जिसके बाद से तनाव और बढ़ गया। हिंसा में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com